मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में बंधक बनाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Bhopal Crime News

भोपाल के कटारा हिल्स थाने में एक महिला ने पूर्व परिचित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. आरोपी शादी का वादा कर उसके साथ दो साल से शारीरिक संबंध बना रहा था. पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman raped in Bhopal
भोपाल में महिला से दुष्कर्म का मामला

By

Published : May 31, 2023, 11:40 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाने में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शादी के बाद पति से अलग रह कर महिला एक अस्पताल में काम कर रही थी. महिला को गांव के ही व्यक्ति ने फॉर्म हाउस के कमरे में बंधक बना लिया. यहां पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण करता रहा. आरोपी भी अपनी पत्नी को छोड़ चुका है. महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला:कटारा थाने के निरीक्षक चेतन गुप्ता के अनुसार, 27 साल की महिला 2 बच्चों के साथ गांव में रहती है. वह अपने पति से अलग हो चुकी है. करीब दो साल पहले महिला एक व्यक्ति के संपर्क में आ गई थी. आरोपी भी अपनी पत्नी को छोड़ चुका है. महिला को सहारे की जरूरत थी, इसलिए वह युवक से कुछ कामों में मदद लेने लगी. महिला ने बताया कि अप्रैल 2021 में काम के सिलसिले में आरोपी महिला को फॉर्म हाउस पर ले कर गया. वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी गिरफ्तार:थाना प्रभारी चेतन गुप्ता ने बताया कि "इसी बीच दो साल बाद जब महिला ने उससे दूरी बढ़ाने की कोशिश की तो दो दिन पहले वह महिला को पैसे देने का बोल कर कमरे पर ले गया. जहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया. महिला ने मामले की शिकायत करने की बात कही तो महिला को बदनाम करने की धमकी देने लगा. आरोपी से परेशान होकर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details