भोपाल।राजधानी 1 जून से अनलॉक होने जा रही है. जिसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर शनिवार देर रात एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी में तीन जोन बनाए जाएंगे. इलाकों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. इसी हिसाब से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू होगी.
तीन जोन में बंटेगी राजधानी
सरकार अब धीरे-धीरे शहरों को अनलॉक करने की तैयारी में जुट गई है. शनिवार देर रात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में 31 मई तक बढ़ाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद 1 जून की सुबह 6 बजे कर्फ्यू कैसे खोला जाए, इसपर चर्चा हुई. यह फैसला हुआ है कि 3 जोन में बांटकर शहर को खोला जाएगा. सबसे गंभीर क्षेत्र को रेड जोन में रखा जाएगा. इसके बाद ऑरेंज और ग्रीन जोन में इलाकों को चिन्हित किया जाएगा. इसी के अनुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे.