मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल 1 जून से 'UNLOCK', रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाएंगे

1 जून से राजधानी भोपाल को भी अनलॉक किया जाएगा. जिसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में तय हुआ है कि राजधानी को तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा.

Bhopal will be unlocked from June 1
राजधानी भोपाल 1 जून से होगा अनलॉक

By

Published : May 23, 2021, 3:39 AM IST

Updated : May 23, 2021, 3:53 AM IST

भोपाल।राजधानी 1 जून से अनलॉक होने जा रही है. जिसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के निवास पर शनिवार देर रात एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी में तीन जोन बनाए जाएंगे. इलाकों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. इसी हिसाब से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू होगी.

तीन जोन में बंटेगी राजधानी

सरकार अब धीरे-धीरे शहरों को अनलॉक करने की तैयारी में जुट गई है. शनिवार देर रात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में 31 मई तक बढ़ाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद 1 जून की सुबह 6 बजे कर्फ्यू कैसे खोला जाए, इसपर चर्चा हुई. यह फैसला हुआ है कि 3 जोन में बांटकर शहर को खोला जाएगा. सबसे गंभीर क्षेत्र को रेड जोन में रखा जाएगा. इसके बाद ऑरेंज और ग्रीन जोन में इलाकों को चिन्हित किया जाएगा. इसी के अनुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे.

रेज, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाएंगे

आपको बता दें, इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे. जिसमें खाद्य विभाग के पीएस फैज अहमद किदवई, कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम शिवराज ने की कोरोना समीक्षा बैठक, 1 जून से अनलॉक होगा प्रदेश, रणनीति तैयार

ग्रामीण क्षेत्र में चलेगा किल करोना-4 अभियान

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किल करोना-4 अभियान चलाया जाएगा. एक हफ्ते में नियंत्रण के प्रयास किए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में फिर मॉनिटरिंग में संकट प्रबंधन समिति के साथ स्व-सहायता समूह को भी जोड़ा जाएगा.

Last Updated : May 23, 2021, 3:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details