मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से पूरी तरह लॉकडाउन होगा भोपाल, चार जोन में बांटा गया शहर

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अब भोपाल भी पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

By

Published : Mar 31, 2020, 7:56 AM IST

Bhopal was completely locked down
लॉकडाउन होगा भोपाल

भोपाल।कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए आज से पूरी तरह राजधानी को लॉकडाउन किया गया है. वहीं शहर को चार जोन में बांटा गया है. इंदौर की तर्ज पर यह व्यवस्था की जा रही है. इस नई व्यवस्था के तहत एक जोन से दूसरे जोन में लोग नहीं जा सकेंगे और ना ही आ सकेंगे. वहीं शारीरिक दूरियों के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

इस संबंध में कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. शहर में चार व दोपहिया वाहन भी सड़क पर लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. जिस भी व्यक्ति का वाहन सड़क पर दिखाई देगा, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. वाहन भी अधिग्रहित कर लिया जाएगा. दरअसल देर रात मंत्रालय में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेशभर की स्थिति की समीक्षा की गई थी. लेकिन लगातार लोगों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन किए जाने की रिपोर्ट सीएम को मिल रही थी.

यही वजह है कि अब लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए भोपाल की सीमाओं को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ही अब चार जोन में बांटा गया है. नया भोपाल , पुराना भोपाल , बैरागढ़ क्षेत्र और कोलार क्षेत्र को अलग अलग किया गया है. इन चार जोन में भी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह सभी अधिकारी अपने अपने जोन की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. दूध,सब्जी ,किराना और मेडिकल की दुकान पहले की तरह ही खुली रहेगी. वहीं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए लगातार पास भी जारी किए जाएंग . इस दौरान ऑनलाइन ऑनलाइन डिलीवरी भी बदस्तूर जारी रहेगी , सिर्फ वहीं लोग अपने वाहन से शहर में घूम सकते हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details