मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चयनित शिक्षकों के मामले पर न्यायालय के आदेश का इंतजार, कांग्रेस ना करे राजनीति- विश्वास सारंग - भोपाल अपडेट न्यूज

चयनित शिक्षकों ने इन दिनों अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस भी शिक्षकों के साथ मैदान में दिख रही है. इस मुद्दे पर सरकार की ओर से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार अभी कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है. कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Aug 19, 2021, 8:09 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने चयनित शिक्षकों के मामले में कहा कि बीजेपी सरकार न्यायालय के आदेश का पालन कर रही है. चयनित शिक्षकों का मामला न्यायालय में है. सरकार ने उनकी पूरी प्रक्रिया कर ली है, लेकिन न्यायालय के आदेश का इंतजार है. वहीं सारंग ने शिक्षकों के आंदोलन में पहुंचे जीतू पटवारी के बारे में कहा कि कांग्रेस हर मुद्दे पर राजनीति करती है. मामले का पता नहीं होता फिर भी राजनीति करती है. दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में तो दैनिक वेतन भोगियों की पिटाई होती थी. नेहरू की नीतियों पर निशाना साधा. सारंग ने कहा कि तालिबानी सोच भारत में नहीं चलेगी.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

बुधवार को प्रदर्शन के दौरान हुआ था लाठीचार्ज

दरअसल चयनित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बीजेपी ऑफिल के सामने धरने पर बैठी थी. इस दौरान शिक्षकों पर लाठीचार्ज और FIR हुई थी. इस मामले पर प्रदेश सरकार घिरती हुई नजर आ रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार न्यायालय के आदेश का पालन कर रही है. सरकार की तरफ से पूरी प्रक्रिया हो गई है, वेरिफिकेशन भी कर लिया गया है. सरकार की तरफ से किसी तरह की कमी नहीं है, लेकिन न्यायालय का का कहना है प्रक्रिया पूरी कर सकते लेकिन नियुक्ति नहीं कर सकते है.

क्यों विरोध कर रहे हैं चयनित शिक्षक ?

2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों के 30 हजार पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा होने के बाद पास हुए शिक्षकों का चयन कर लिया गया और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई. लेकिन ये प्रक्रिया कोरोना समेत कई कारणों के चलते बीच में अटक गई. परीक्षा के 3 साल बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से परेशान चयनित शिक्षक अब विरोध-प्रदर्शन की राह पर उतर आए हैं.

बीजेपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठे शिक्षकों को पुलिस ने जबरन उठाया, दर्ज की गई FIR

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने दैनिक वेतन भोगियों की पिटाई लगवाई थी. शिक्षकों को 200 से 300 और 500 रुपए तक तनख्वाह मिलती थी. दिग्विजय सिंह के शासन में भ्रष्टाचार के मामले में मध्य प्रदेश नंबर वन पर था. मध्य प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था. पूरे देश में बंटाधार के नाम से जाना जाता था, जब वह मुख्यमंत्री थे 10 साल में किसी को एक नौकरी नहीं दी. आज कांग्रेसी राजनीति करने के लिए शिक्षकों के बीच पहुंच रहे है.

कोरोना की टेस्टिंग में नहीं आई कमी

कोरोना के बढ़ते मामलों पर विश्वास सारंग ने कहा कि टेस्टिंग में किसी तरह की कमी नहीं हुई है. रोज 70 हजार टेस्ट हो रहे है. कांटेक्ट ट्रेसिंग 30 लोगों की हो रही है. संक्रमण को फैलने से रोक रहे है. जो मामले आ रहे हैं हम उन्हें उचित इलाज दे रहे हैं. सरकार की ओर से हम सभी का जनता से यही निवेदन है कि कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें. मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

राखी लेकर 'मामा' से 'हक' मांगने पहुंची भांजियां, जीतू पटवारी पहुंचे तो लगने लगे 'वापस जाओ' के नारे, देखिए वीडियो

बाढ़ का आकलन कर रही सरकार

बाढ़ को लेकर सारंग ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पर राजनीति करना उचित नहीं है. जो भी नुकसान हुआ है, जनहानि हुई हो या इंफ्रास्ट्रक्चर खराब हुआ है. सभी मेंटेनेंस के काम शुरू हो चुके हैं. 3 दिन केंद्रीय दल ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आकलन किया है. सीएम ने घोषणा की है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी का मकान टूटा है, तो उसका मकान बनवाएंगे.

तालिबानी सोच भारत में नहीं चलेगी

तालिबानी सोच देश में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह आतंकवादियों को संरक्षण देने की बात करेगा तो देश और समाज में कहीं भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. निश्चित रूप से ऐसे लोग जो आतंकवादियों को संरक्षण समर्थन देने की बात कर रहे है, उनको कहना चाहता हूं इस देश में इस तरह की मानसिकता नहीं चलेगी. किसी भी तरह की तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देना, इस देश में आतंकवाद को समर्थन देना अब यह नहीं चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details