भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सरपंचों को चुनावी तोहफा देते हुए उनके लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. भोपाल के जंबूरी मैदान में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण-सह-सम्मेलन में ग्राम पंचायतों को सशक्त और सुदृढ़ के साथ सरपंचों को और अधिक ताकतवर बनाने का ऐलान किया. जंबूरी मैदान में प्रदेश की 23012 पंचायतों के सरपंच, 52 जिला पंचायतों और 313 जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए. (CM Shivraj Interacted Sarpanches) सरपंचों का मानदेय पहले से करीब ढाई गुना तक बढ़ाने की योजना को मूल रूप दिया है. पहले सरपंचों को 1750 रूपये मिलते थे जो अब बढ़ाकर 4250 कर दिए गया है. सरपंचों के वित्तीय अधिकार भी बढ़ाए गए हैं. पहले सरपंच 15 लाख राशि खर्च कर सकते थे अब उसे बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है.
सरपंचो के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा: मुख्यमंत्री ने राजधानी के जंबूरी मैदान में सरपंचों से संवाद करते हुए कहा है कि सरकार पंचायतों को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. सरपंचों का मानदेय पहले भी बीजेपी की ही सरकार ने बढ़ाया था और अब इसे फिर से बढ़ाने का फैसला भी हमारी सरकार ने लिया है. इसके साथ ही पंचायतों के विकास के लिए सरपंचों और अधिक अधिकार दिए जा रहे हैं. जंबूरी मैदान से सीएम शिवराज ने सरपंचो के लिए अन्य घोषणाएं भी की.
- SOR में परिवर्तन किया जाएगा और पिछली बाजार दर से नया SOR बनाया जाएगा.
- कपिलधारा योजना में कुआं खोदने की अनुमति दी जाएगी.
- खेतों की सुदूर सड़क सम्पन्न योजना फिर से प्रारंभ होगी.
- राज्य वित्त की जो राशि सरपंचो के हिसाब से जारी किया जाएगा.
- नामांतरण जैसे मामलों में पंचायत के पास अधिकार होंगे.
- सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
- बीपीएल की सूची में छूट गए नाम को भेज कर जुड़वाया जा सकता है.
- सरपंचों का मानदेय 4,250 दिया जाएगा.
- ग्राम पंचायत को प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख किया जाएगा.
- प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक की नियुक्ति की जाएगी.
- 15वें वित्त आयोग की राशि रु. 1,472 करोड़ जारी कर दी गई है.