मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal News: कोलार रोड निर्माण के कारण रूट डायवर्ट, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

By

Published : Jul 5, 2023, 8:02 PM IST

राजधानी भोपाल के व्यस्ततम कोलार रोड पर 6 लेन प्रोजेक्ट (6 lane project kolar road) के निर्माण कार्य के चलते लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए यातायात पुलिस ने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी से बात करने के बाद एक महीने के लिए डायवर्सन प्लान जारी किया है.

construction of Kolar road
कोलार रोड निर्माण के कारण रूट डायवर्ट

भोपाल। कोलार में 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है. यहां पर डीमार्ट चैराहा से बीमाकुंज-सर्वधर्म पुलिया, चूना भटटी चौराहा से कोलार गेस्ट हाउस तिराहा तक एक ओर के मार्ग पर खुदाई का कार्य हो गया है. इसलिए बुधवार से से अगले एक माह के लिए कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से डीमार्ट चैराहा तक कोलार रोड के एक ही मार्ग पर दोनों ओर का यातायात संचालित होने के कारण भारी एवं बड़े वाहनों को जरूरत के अनुसार डायवर्सन किया गया है. इस कारण अब नई व्यवस्था के अनुसार वाहन आवागमन करेंगे.

नया डायवर्जन प्लान बनाया :कोलार गेस्ट हाउस तिराहा से डी मार्ट की ओर जाने-जाने वाले भारी वाहन/ स्कूली वाहन/ सिटी बसें/ स्कूली बसों हेतु डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है. कोलार गेस्ट हाउस तिराहा से राजीव गांधी चौराहा, बांसखेडी तिराहा, प्रशासन अकादमी, मनीषा मार्केट, बंसल अस्पताल से सामने से बाबा नगर तिराहा, जेके अस्पताल तिराहा, दानिश कुंज चैराहा से हिनोतिया रोड बासंखेडी, प्रियंका नगर, डी मार्ट के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा. आम वाहन चालकों की सुविधा हेतु यातायात पुलिस एडवायजरी जारी की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कहां से कैसे जाएं :न्यू मार्केट, मातामंदिर, मैनिट चैराहा की ओर से आने वाले मध्यम एवं हल्के (कार/जीप) वाहन जो कोलार रोड अथवा चूनाभट्टी जाना चाहते है, वे नेहरू नगर से खुशीलाल आयुर्वेद चिकित्सालय वाले मार्ग का प्रयोग करें. इसी प्रकार चार इमली, 5 नम्बर, राजीव गांधी चैराहा की ओर से आने वाले मध्यम एवं हल्के (कार/जीप) वाहन जो कोलार रोड अथवा चूनाभट्टी जाना चाहते है, वे प्रशासन अकादमी, मनीषा मार्केट, बाबानगर से जेके अस्पताल जाने वाले मार्ग का प्रयोग करें. कजलीखेडा व बैरागढ चीचली की ओर से आने वाले वाहन डी-मार्ट चैराहा से डायवर्ट होकर सनखेडी, दानिश चैराहा, बाबा नगर, मनीषा मार्केट वाले मार्ग का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details