भोपाल। मध्य प्रदेश सहित देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. ठंड के साथ ही अब बारिश का भी अटैक होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबक मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है. राजधानी दिल्ली में जहां घना कोहरा छाया रहेगा, वहीं मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड में बारिश हो सकती है. एमपी में 16 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की उम्मीद है. प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. IMD Prediction Regarding MP
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से तेजी से बदलाव आया है. इस समय जहां पूरे प्रदेश में एक और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत में सक्रिय हुए एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हवाओं का रूख बदला है और उत्तर भारत सहित मध्य प्रदेश में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है. इसके साथ ही प्रदेश में कई जिलों में बादलों के छाने की संभावना भी बताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अगले तीन से चार दिनों तक इस तरह का मौसम बना रहेगा इसके बाद इस वेदर सिस्टम के हटने के बाद फिर से एक बार प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा.