मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य, देखें- इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट - जबलपुर इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त

भोपाल रेल मंडल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते ट्रेनों के रूट में कुछ परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही एक ट्रेन को निरस्त किया गया है.

Bhopal railway Non interlocking work at Sant Hirdaram Nagar
भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य,

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 7:42 PM IST

भोपाल।भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर मरम्मत कार्य के कारण इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी. गाड़ी संख्या 19313/19314 एवं 19321/19322 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस को निर्धारित तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. इससे पूर्व इन गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारंभ करें. इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट :

  • गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 01.01.2024 एवं 03.01.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी.
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 03.01.2024 एवं 05.01.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 30.12.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 01.01.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये ट्रेन निरस्त रहेगी :इसके साथ ही ब्‍लॉक के चलते जबलपुर-इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस दो-दो ट्रिप निरस्त रहेगी. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत बरलई से मांगलियागांव के मध्‍य प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण 26 एवं 27 दिसम्‍बर, 2023 को गाड़ी संख्‍या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस तथा 27 एवं 28 दिसंबर,2023 को गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्‍त रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details