भोपाल में फिल्म गांधी गोडसे का विरोध भोपाल।26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म 'गांधी गोडसे' को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही राजधानी में इसका विरोध शुरू हो गया है. पहले शाहरुख की फिल्म 'पठान' के विरोध में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया, लेकिन अब राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे' के विरोध में कांग्रेस उतर आई है. कांग्रेस के पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना ने खुलेआम धमकी दी है कि, अगर भोपाल की टॉकीजों में इस फिल्म को दिखाया जाता है तो टॉकीजों को खुलेआम आग के हवाले कर दिया जाएगा.
गांधी गोडसे फिल्म का विरोध शुरू:मध्यप्रदेश में अब फिल्मों पर अखाड़ा शुरू हो गया है. फिल्मों के टीजर के बाद ही कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस विरोध में खड़ी हो जाती है. बीजेपी ने ज्यादातर फिल्मों का विरोध इसलिए किया की उसमे हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता है. ताजा मामला शाहरुख की फिल्म पठान के गाने का विरोध किया गया. विरोध दर्ज कराने के बाद सेंसर बोर्ड ने गाने में कांट छांट भी कराई है. अब निदेशक राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे के विरोध में कांग्रेस खड़ी हो गई है. गांधी गोडसे फिल्म को लेकर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी कांग्रेस के निशाने पर है.
कांग्रेस के नेता ने जताई आपत्ति: कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना ने इस फिल्म पर आपत्ति जताई है. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि, "यदि फिल्म को भोपाल की किसी भी टॉकीज में दिखाया जाएगा तो टॉकीजों में आग लगा दी जाएगी." पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना ने भोपाल टॉकीज संचालकों को खुली चेतावनी देते हुए सड़कों पर उतरने की बात भी कही है(Bhopal congress protest against gandhi godse film). मोनू सक्सेना ने फिल्म रिलीज करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि, "महात्मा गांधी के इतिहास पर छेड़छाड़ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. गोडसे की औलादें महात्मा गांधी को गोडसे के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है."
फिल्म Pathan पर सेंसर बोर्ड का एक्शन, बेशर्म रंग में बदलाव का निर्देश जारी, नरोत्तम बोले- सराहनीय निर्णय
पठान का गृहमंत्री ने किया था विरोध: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान के एक गीत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पोशाक पर आपत्ति जताई तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी. गृहमंत्री हमेशा ओटीटी प्लेटफॉर्म या फिर अन्य फिल्में जिसमें भारतीय संस्कृति को गलत तरीके से पेश किया गया या फिर हिंदू देवी देवताओं के अपमान को दिखाया गया, उन्होंने जमकर विरोध किया और कई मामलों पर गृह मंत्री ने निर्माता निर्देशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावानी भी दी. हालांकि उनकी चेतावनी का असर ये रहा की आपत्तिजनक शब्दों या शोटर्स को एडिट कर दिया गया.