भोपाल।कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद बाद विरोध कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के दरवाजे तक पहुंच गया है. बैरसिया विधानसभा सीट पर उतारी गईं प्रत्याशी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं मुंडन कराकर और अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट के विरोध में दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया. बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार रात 88 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. अब सिर्फ 1 विधानसभा सीट पर टिकट बाकी है.
बैरसिया की जयश्री हरिकरण का विरोध:कांग्रेस ने बैरसिया सीट से जयश्री हरिकरण को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने जयश्री पर दूसरी बार दांव लगाया है. 2018 के चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि राम मेहर दावेदारी कर रहे थे. टिकट न मिलने के विरोध में राम मेहर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उनके समर्थकों ने टिकट का मुंडन कराकर और अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने उनकी अनदेखी की है.