राजधानी भोपाल की साइबर पुलिस टीम ने ऐसे शातिर ठगों को पकड़ा है जो सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती करते थे और फिर दोस्ती गहरी होने पर अश्लील पिक्चर या वीडियो दिखाकर सामने वाले की पिक्चर या वीडियो बना लेते थे और फिर सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे. दरअसल भोपाल में दो इस तरह की शिकायतें मिलीं. जिसके बाद साइबर पुलिस एक्शन में आई और टीम बनाकर राजस्थान और हरियाणा भेजी गईं. पुलिस टीम ने इस दौरान 3 आरोपियों को पकड़ा और भोपाल लेकर आई.जिसके बाद की गई कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया है. और पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
राजस्थान के अलवर और हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं आरोपी
एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए टीम राजस्थान के अलवर और हरियाणा के मेवात गई हुई थी. जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने के बाद इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद उन्होंने वारदात को कुबूला. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें दो मेवात के और एक राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. बता दें कि हरियाणा के मेवात के रहने वाले आरोपी का नाम वसीम और पुरुषोत्तम हैं. वहीं राजस्थान के अलवर के रहने वाले आरोपी का नाम यादराम है.
आरोपियों ने 60 से ज्याादा वारदातों को स्वीकारा
आरोपियों ने देश भर में 60 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है. वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो दो आवेदन राजधानी भोपाल में भी पुलिस के पास आ चुके थे. जिसमें सोशल मीडिया पर वीडियो कॉलिंग कर अश्लील वीडियो के साथ स्क्रीनशॉट खींचने और उसके बाद ब्लैकमेल करने के मामले आए थे. उसके बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की और फिर उनकी खोजबीन के लिए टीम रवाना की. फिर उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को राजस्थान और हरियाणा से गिरफ्तार किया.
फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल और अश्लील वीडियो बरामद
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड और अश्लील वीडियो बरामद किए हैं. बता दें कि आरोपी दोस्त बनकर सोशल मीडिया पर पहले बातचीत करते थे. फिर उसके बाद इनकी बातचीत बढ़ जाती थी तो वीडियो कॉल करते थे और अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देने के नाम पर ब्लैकमेल कर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाते थे.
लड़कियों की पोर्न वीडियो का लेते थे सहारा
आरोपियों ने बताया कि वीडियो कॉलिंग के दौरान दूसरे मोबाइल से लड़कियों के पोर्न वीडियो दिखाकर, फिर देखते हुए व्यक्ति का वीडियो या स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल करते थे और फिर बाद में लाखों रुपए ऐंठते थे.
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की थी चाहत
आरोपी कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लिए इन वारदातों को अंजाम देते थे और फिर लोगों को ब्लैकमेल करने का काम करते थे. इनसे पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह तरीका उन्हें सबसे अच्छा लगा कि इस तरीके से वे लाखों रुपए कम समय में जल्दी कमा सकते हैं. वही साइबर क्राइम पुलिस की इनसे पूछताछ जारी है और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
अश्लील वीडियो दिखाकर प्रेमी कर रहा था Blackmail, प्रेमिका ने कर दी हत्या
पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. जो राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं. सभी पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती करते थे, दोस्ती बढ़ने पर वीडियो कॉलिंग करते थे और उसी दौरान पोर्न वीडिया या पिक्चर बना लेते थे. फिर दोस्तों, करीबियों को दिखाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे और लाखों रुपये ऐंठते थे. आरोपियों ने 60 से ज्यादा वारदातों को स्वीकारी है. पुलिस और भी पूछताछ में जुटी है.-अंकित जायसवाल, एएसपी