मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू गैस से LPG चोरी करने वाला गिरफ्तार, 57 गैस सिलेंडर बरामद - भोपाल न्यूज

भोपाल की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो घरेलू गैस सिलेंडर से LPG चुराता था.

LPG thief caught
LPG चोरी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2020, 4:34 PM IST

भोपाल। गैस सिलेंडर से गैस चोरी करने वाले एक युवक को राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी घरेलू गैस सिलेंडर से गैस चुराकर भरता था और दूसरे सिलेंडर विदिशा के सम्राट एजेंसी से ब्लैक में खरीदता था.

LPG चोरी करने वाला गिरफ्तार

घरेलू गैस सिलेंडर में गैस निकालकर खाली सिलेंडर में भरने वाले एक युवक को क्राइम ब्रांच ने नारियल खेड़ा से गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 57 सिलेंडर भी जब्त किए हैं. क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि चोरी की घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी सम्राट एजेंसी से ब्लैक में गैस सिलेंडर खरीदा था और उसके बाद अपने घर पर ही गैस निकालकर खाली सिलेंडर में रीफिल करता था. पुलिस की पूछताछ जारी है.

पुलिस फिलहाल डीलर की तलाश कर रही है. पुलिस अब दूसरी गैस एजेंसियों से भी पूछताछ कर रही है, क्योंकि आरोपी के पास अलग-अलग कंपनियों के गैस सिलेंडर पाए गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details