भोपाल। स्वतंत्रता दिवस मद्देनजर डीजीपी वीके सिंह के निर्देशानुसार राजधानी भोपाल में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान भोपाल पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार किया है. जो लगातार चोरी की बारदातों को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए सभी सात लोगों के पास से लाखों रुपए का सामान भी जब्त किया गया है.
भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़े सात बदमाश, लाखों का सामान बरामद - checking campaign
भोपाल पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी सात लोगों के पास से लाखों रुपए का सामान भी बरामद हुआ है. जिनमें टीवी, एलईडी, एक कार समेत कई कीमती चीचें शामिल हैं.
पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान हत्थे चढ़े सात बदमाश
पुलिस ने बदमाशों के पास से टीवी, एलईडी, एक कार समेत अन्य कई कीमती समान बरामद किया हैं. सातों आरोपी दो गुटों में बंटकर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जहां चोरी की कई और बारदातों का खुलासा भी हो सकता है.
राजधानी भोपाल में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है जिस वजह से पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. पुलिस के इस रवैये से संपत्ति से जुड़े अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है.