मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: राहुल के समर्थन में सड़क पर महिला कांग्रेस, मुंह पर ताले लगाकर विरोध प्रदर्शन - एमपी महिला कांग्रेस ने किया विरोध

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मुंह पर ताले लगाकर इस पूरी कार्रवाई को तानाशाही पूर्ण रवैया बताया है.

women congress protested by locking mouths
महिला कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 25, 2023, 3:20 PM IST

महिला कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

भोपाल।राहुल गांधी के समर्थन में देशभर में विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर भोपाल में भी लगातार विरोध जारी है. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह पर ताला लगाकर विरोध किया. इन्होंने काली पट्टी के साथ ताले बांधते हुए इसका विरोध किया है. कांग्रेस प्रवक्ता दीप्ति सिंह ने राहुल के खिलाफ की गई इस तरह की कार्रवाई को तानाशाह पूर्ण रवैया बताया है. उनका कहना है कि बीजेपी, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से ऐसी डरी हुई है कि वह लगातार राहुल गांधी के खिलाफ किसी भी तरह से उनकी छवि को खराब करने की कोशिश में लगी हुई है और यह भी उसी का नतीजा है.

विश्वास सारंग ने कसा तंज: इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं. सभी ने ब्लैक रिबन में ताले लगाकर मुंह पर बांध रखे थे. इसके साथ ही भोपाल में कई और जगह भी विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. विरोध को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के संविधान के आदेश का मजाक उड़ा रहे हैं. जब कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा दी है उसके बाद ही ये सदस्यता रद्द की गई, तो ऐसे में विरोध किस बात का.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें

सड़कों पर कार्यकर्ता: मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा होने के बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता कल रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद से ही लगातार देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन जताया था, इसके साथ ही जगह-जगह बीजेपी सरकार और मोदी के पुतले भी फूंके गए. वहीं आज भी देश भर में इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details