भोपाल।मध्य प्रदेश में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार बड़ी रियायत देने की तैयारी कर रही है. एमएसएमई (MSME) में निवेश का दायरा सरकार बढ़ाने वाली है. यह 10 करोड़ से बढ़कर अब 50 करोड़ होने जा रहा है. इसके लिए एमएसएमई विकास नीति 2019 और मध्य प्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2019 में संशोधन प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट में लाया जाएगा. कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी.
MSME में निवेश की सीमा बढ़ेगी
बैठक में मध्य प्रदेश की MSME विकास नीति 2019 और मध्य प्रदेश MSME प्रोत्साहन योजना 2019 में संशोधन प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके जरिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए MSME के लिए नवीन वर्गीकरण को मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार ने MSME में निवेश की सीमा को 10 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ कर दिया है. इस प्रस्ताव पर मंजूरी के बाद राज्य में भी यह निवेश सीमा लागू हो जाएगी.
अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए शिवराज सरकार लाएगी विधेयक, बनेगा कठोर कानून
कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट बैठक है. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरान कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी.