भोपाल। स्वच्छता में नंबर वन आने के लिए भोपाल नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. भानपुर खंती से कचरे के पहाड़ को खत्म कर वहां पर गार्डन बना दिया गया है तो वहीं नगर निगम अब और ऐसे कदम उठाने जा रहा है, जिससे वो हर बार स्वच्छता में नंबर बनाने के लिए पिछड़ जाता था.
नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी एक्सपायरी दवाओं का ऐसे उपयोग करेगा निगम
भोपाल नगर निगम उन दवाइयों को कलेक्ट करेगा जो या तो एक्सपायर हो गई है या किसी इस्तेमाल में नहीं आ रही हैं. नगर निगम एक अभियान चलाएगा, जिसके जरिए लोगों को निगम प्रेरित करेगा कि जो दवाएं एक्सपायरी या फिर उपयोग में नहीं आ रही है, उन्हें मेडिकल दुकानों पर दिया जाए. नगर निगम मेडिकल की दुकान पर संजीवनी नाम से एक बॉक्स रखेगा. जहां पर आम जनता को इस्तेमाल में नहीं आने वाली दवाओं को रखने की अपील करेगा. एक्सपायरी हो चुकी दवाओं को नगर निगम नष्ट करेगा तो वहीं जो दवा एक्सपायरी नहीं हुई है उसका इस्तेमाल किया जाएगा.
बालों का भी नगर निगम करेगा इस्तेमाल
नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. पिछली बार जो एक्टिविटी कि उसके अलावा नए प्रयास भी किए जा रहे हैं, जिसमें खराब बालों को भी हम इस्तेमाल करेंगे. इसको लेकर एक प्लान बनाया जा रहा है.