मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आप भी करना चाहते हैं प्रवासी मजदूरों की मदद तो इन नंबर पर कीजिए फोन, भोपाल नगर निगम ने शुरू की पहल - highway

नगर निगम ने हाईवे से गुजर रहे मजदूरों के लिए एक अच्छी पहल की है. नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर संस्थाओं के जरिए राजधानी के अलग-अलग इलाकों से सामान एकत्रित कर मजदूरों को बांटने की पहल की है.

Municipal corporation initiative for laborers
मजदूरों के लिए नगर निगम की पहल

By

Published : May 15, 2020, 10:58 PM IST

भोपाल। नगर निगम द्वारा हाईवे से गुजर रहे मजदूरों को जरूरी सामान वितरित किया जा रहा है. इसके लिए निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर संस्थाएं को काम दिया है. स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेस्डर संस्थाएं राजधानी के अलग-अलग इलाकों से सामान एकत्रित कर नगर निगम कार्यालय में देती हैं. यह सामान एकत्रित करने के लिए निगम ने गाड़ियां भी लगा रखी हैं.

मजदूरों के लिए नगर निगम की पहल

नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता ने बताया कि निगम की टीम शहर की कॉलोनियों से पूरा सामान एकत्रित कर हाईवे से गुजर रहे मजदूरों को देती हैं. निगम की यह टीम लोगों के घर जाकर पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, छतरी, पानी की बोतल, चश्मा ,टोपी, गमछा, दुपट्टे जैसा समान एकत्रित कर रही हैं.

इन सामानों को एकत्रित करने के लिए नगर निगम ने निगम की गाड़ियां भी लगाई हैं. अगर किसी के घर में पुराना सामान है और अब उनके इस्तेमाल में नहीं आ रहा है. तो वह नगर निगम के द्वारा जारी नंबर पर फोन कॉल कर इन सामानों को दे सकते हैं. जिससे वह सामग्री मजदूरों के काम आ सके.

निगम अमला अब तक शहर की 10 से ज्यादा कॉलोनियों से भारी तादाद में ऐसा सामान एकत्रित कर चुका है, जो हाइवे से गुजर रहे मजदूरों को दिया जा रहा है. इन सामानों को निगम कार्यालय पहुंचने के बाद सेनिटाइज किया जाता है. नगर निगम को समान देने के लिए रहवासी निगम द्वारा दिए गए फोन नंबर पर संपर्क कर निगम की गाड़ी घर बुलाकर उसे समान दे सकते हैं. नगर निगम द्वारा दिए गए इन नंबरों पर कॉल करके लोग अपना समान देकर मजदूरों की मदद कर सकते हैं. निगम द्वारा दिया गया नम्बर 9810929950 और 8458833007 नंबर जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details