भोपाल।राजधानी के कोलार थाने में एक नाबालिग ने अपनी मां के साथ पहुंचकर अपने दूर के रिश्तेदार युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि युवक ने उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए. इन फोटोग्राफ को वायरल करने की धमकी देकर फरवरी महीने से युवक लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करके आरोपी की तलाश शरू कर दी है.
ड्राइवरी करता है आरोपी :कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि कोलार थाना क्षेत्र में अपने परिवार में मां के साथ रहने वाली एक नाबालिग के पिता का देहांत हो चुका है. वह अभी 10वीं की पढ़ाई कर रही है. उसके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले उसका दूर का रिश्तेदार संदीप गाड़ी चलाता है. रिश्तेदारी होने के कारण वह अक्सर नाबालिग के घर आता-जाता था. इसी दौरान संदीप से नाबालिग की जान पहचान हो गई. इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई.