मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे चरण के मतदान के लिए आज थम जाएगा चुनावी शोर, कांग्रेस-बीजेपी लगाएगी जोर - चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. जहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जी-जान से प्रचार में जुटेंगी.

प्रदेश निर्वाचन आयोग

By

Published : May 10, 2019, 9:10 AM IST

Updated : May 10, 2019, 9:39 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में देश के छठवें और प्रदेश के तीसरे चरण में 12 मई को भोपाल-सीहोर लोकसभा सीट पर मतदान होगा. एमपी में तीसरे चरण के लिए होने वाले प्रचार का आज आखिरी दिन है. शाम होते ही भोपाल-सीहोर समेत सभी आठों सीटों पर प्रचार-प्रसार थम जाएगा.

प्रचार के आज आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगाने की कोशिश करेगी. मतदान से 48 घंटे पहले मतलब आज शाम चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार अभियान थम जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह का शोरगुल नहीं हो सकेगा. प्रचार थमने के बाद उम्मीदवार यह सब बंद हो जाने के बाद घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुट जाएंगे.

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शाम के बाद सार्वजनिक सभाओं लाउडस्पीकर और जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान किसी भी रूप से जुलूस व सार्वजनिक सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा कोई भी प्रत्याशी शाम के बाद किसी भी तरह से एसएमएस करके भी प्रचार नहीं कर सकता है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद शराब दुकानें होटल और बार भी शाम के बाद बंद कर दिए जाएंगे. उन्हें आबकारी अमला खुद बंद करेगा. यह सभी दुकान है 12 मई को मतदान खत्म होने के बाद ही खोली जा सकती है.

तीसरे चरण के लिए आच थमेगा प्रचार

राजनीतिक SMS और वाइस मैसेज पर भी लगा प्रतिबंध
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान खत्म होने के समय क 48 घंटे पहले मोबाइल पर जाने वाले राजनीतिक एसएमएस और वॉइस मैसेज पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. जिला निर्वाचन ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और वोटिंग मशीनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 675 स्कूल बसें, 60 मैजिक और 15 ट्रकों का अधिग्रहण कर लिया है. इन सभी बसों को शुक्रवार को लाल परेड मैदान पर खड़ा किया जाएगा. शनिवार को मतदान दल अपने पोलिंग बूथ पर रवाना होंगे. लाल परेड मैदान पर ही जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे. जिससे मतदान के दिन कौन सा वाहन कहां पर जा रहा है इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी. भोपाल लोकसभा चुनाव के लिए इस बार यात्री बसों का अधिग्रहण नहीं किया जा रहा है छुट्टी होने से स्कूल बसें अधिग्रहित की जा रही है.

Last Updated : May 10, 2019, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details