भोपाल।राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मुलतः झाबुआ की रहने वाली 28 साल की युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी अनिल मचान जोकि पहले से ही शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं. उसने खुद को अविवाहित बताकर दुष्कर्म किया. उसने शादी का झांसा दिया था. इसके बाद युवती ने उससे दूरी बना ली और जब युवती की शादी कही और तय हो गई तो आरोपी ने उसका रिश्ता भी तुड़वा दिया. इसके बाद युवती झाबुआ में पुलिस के पास गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे बताया कि कि पूरा घटनाक्रम भोपाल का है. इसलिए उसको भोपाल जाकर की शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी.
शादी का वादा तोड़ा :इसके बाद युवती ने परिजनों के साथ भोपाल पहुंचकर अशोका गार्डन थाने प्रकरण दर्ज कराया है. युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह मूलतः झाबुआ की रहने वाली है. साल 2020 में यहां बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रही थी. इस दौरान झाबुआ के अनिल मचार से उसका परिचय हो गया. अनिल भोपाल में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था. इसके बाद अनिल ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया और जल्द ही शादी का वादा भी किया. दोनों भोपाल में लिवइन में रहने लगे. इस दौरान अनिल ने युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए.