भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज शनिवार को निवास कार्यालय समत्व भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई. बैठक राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' गायन के साथ प्रारंभ हुई. बैठक में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया, जिसमें आवासहीन परिवारों को लाभ मिलेगा. इसका लाभ उन पात्र लोगों को मिलेगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए हैं.
शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले:कैबिनेट में मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023 को मंजूरी दी गई. फैसला लिया गया कि मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों के लिए 4 से 6 लाख रुपए का प्रावधान किया गया. कैबिनेट में 'CM जन आवास' को भी स्वीकृति दी गई. मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जन आवास योजना किया गया. अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने का फैसला लिया गया. वर्ग एक को 9 से 18 हजार, वर्ग दो को 7 से 14 हजार रुपए और वर्ग तीन को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रु. मानदेय दिया जाएगा. इससे 4.5 हजार अतिथि शिक्षकों को लाभ होगा.