भोपाल। मोहन भागवत के बयान को लेकर ब्राहम्ण समाज द्वारा किए गए जा रहे विरोध के बीच IAS अधिकारी नियाज खान ने ब्राह्मणों का समर्थन किया है. नियाज खान ने ब्राह्मणों का आईक्यू सबसे अच्छा बताया है. साथ ही अपनी किताब में लिखा है यदि भारत को सुपर पावर बनाना है तो हर फील्ड में उनके आईक्यू का उपयोग करते हुए ब्राम्हणों को लीड रोल दिया जाना चाहिए. आईएएस अधिकारी ब्राह्मणों को लेकर जल्द ही एक किताब 'ब्राह्मण द ग्रेट' लॉच करने जा रहें हैं. किताब का लोकार्पण अगले माह किया जाएगा.
डेढ़ साल के रिसर्च के बाद लिखी किताबः आईएएस नियाज खान ने बताया कि करीबन डेढ़ साल के रिसर्च के बाद उन्होंने यह किताब तैयार की है. इसके लिए उन्होंने चारो वेदों का अध्ययन किया. इसमें पता चला कि वर्ण व्यवस्था क्यों बनाई गई. वर्ण व्यवस्था को लेकर मैं बहुत प्रभावित हुआ. चंद्र गुप्त मौर्य से लेकर टीपू सुल्तान और दूसरे राजा-महाराजाओं के सलाहकार के रूप में ब्राह्मणों ने अहम भूमिका निभाई है. वे बताते हैं कि उपन्यास के पहले उन्होंने कौटिल्य, दधीची, सुदामा, परशुराम को पढ़ा. इसके अलावा दक्षिण भारतीय और उत्तर भारतीय ब्राह्मणों के रीति-रिवाज, उनके रहन-सहन, कार्य कलापों का गहराई से अध्ययन किया गया. उनके इतिहास को पढा. उन्होंने अपनी पुस्तक में लिखा है कि भारत को सुपर पॉवर बनाने के लिए ब्राह्मणों को लीड रोल देना होगा.