भोपाल।होमगार्ड जवान के खेत से आरोपियों का खेत लगा हुआ है. जिसके चलते उन लोगों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन रात को जवान को रास्ते मे अकेला पाकर आरोपियों ने ईंटों से बेरहमी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी तब तक उस पर वार करते रहे, जब तक वह मर नहीं गया. भोपाल एसपी देहात किरण लता केरकेट्टा ने बताया कि सचिन राजपूत ग्राम नरेला ने सुबह थाना में आकर कि शिकायत की कि मेरे पिता भूपेन्द्र सिंह राजपूत (उम्र 54) होमगार्ड में पदस्थ थे. वह उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले पर ड्यूटी करते थे.
मृतक के भतीजे ने दी सूचना :फरियादी ने बताया कि उनके पिता रात्रि 8 बजे के आसपास घर वापस आ जाते थे. लेकिन वह मंगलवार रात से घर नही आये. कार्यालय फोन करके पूछा तो वहां से बताया गया कि वह ड्यूटी करके चले गये हैं. लोकेन्द्र सिंह जो मृतक का भतीजा है, उससे सूचना मिली कि उनके चाचा का शव टिकन खेडी नाले के पास पड़ा है. शरीर में चोटों के निशान हैं और कपडे (वर्दी) खून से लथपथ है. सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस इस पूरे मामले में जांच शुरू की. पता चला कि हीरा कुशवाह पिता खेमचन्द कुशवाह, राजू कुशवाह पिता खेमचन्द कुशवाह निवासी टीकन खेडी से मृतक के परिवार का पुराना विवाद है.