मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal GRP Action: रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भोपाल स्टेशन से पकड़ी 37 किलो चांदी और अंग्रेजी शराब

भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने 2 बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 17 लाख की 37 किलो चांदी के जेवर बरामद किए. वहीं एक अन्य व्यक्ति से 24 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की. मामले में

37 kg silver caught at Bhopal railway station
37 किलो चांदी जब्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 8:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद हर जगह चेकिंग पाइंट लगा कर आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. इसी क्रम में भोपाल रेल्वे स्टेशन पर भी जीआरपी पुलिस और आरपीएफ स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान भोपाल स्टेशन पर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपए की 37 किलो चांदी और एक अन्य व्यक्ति से 24 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.

37 किलो से अधिक की चांदी बरामद:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आयोग के निर्देश पर चल रही सघन जांच के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति से तकरीबन 17 लाख कीमत की लगभग साढे़ 37 किलो से अधिक चांदी की पायलें जब्त की हैं. भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने बताया कि ''थाना जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ की गठित संयुक्त टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोहन सिंह मारन के खिलाफ कार्रवाई की.''

संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका युवक: मोहन एक पिट्ठू बैग तथा एक ट्राली बैग लिये था जो काफी भारी प्रतीत हो रहे थे. चेकिंग के दैरान मोहन संदिग्ध अवस्था में पुलिस से नजर बचाकर स्टेशन से बाहर निकलने की फिराक में था. जिसे स्टाफ द्वारा रोककर उससे ट्राली बैग व पिट्ठू बैग के संबंध में पूछताछ की गई. तो वह पुलिस को संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. जिस पर थाने लाकर उससे दोनों बैगों की तलाशी ली गई. बैग में कई बॉक्स रखे थे, खोलने पर उनमें भारी मात्रा में चांदी की पायलें रखी मिली.

चुनाव आयोग को दी सूचना: पुलिस ने आयकर विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचित कर मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान कुल 37 किलो 772 ग्राम चांदी बरामद हुई, जिसकी कीमती 17 लाख रुपए आंकी गई है. चांदी जब्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 102 में कार्रवाई की गई. मामले में चुनाव आयोग को भी सूचित किया गया है.

Also Read:

युवक के पास से शराब बरामद:वहीं, दूसरे मामले में रेलवे स्टेशन भोपाल पर नये ब्रिज के उपर चेकिंग के दौरान भोपाल निवासी सत्यपाल कुकरेजा को पकड़ा गया, जो एक बैग लेकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने की फिराक में था. जिससे बैग में रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर 24 हजार रुपए की 12 नग अंग्रेजी शराब की बॉटल जब्त की गई. जिसे फरीदाबाद हरियाणा से खरीदकर लाना बताया. पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details