भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद हर जगह चेकिंग पाइंट लगा कर आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. इसी क्रम में भोपाल रेल्वे स्टेशन पर भी जीआरपी पुलिस और आरपीएफ स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान भोपाल स्टेशन पर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपए की 37 किलो चांदी और एक अन्य व्यक्ति से 24 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.
37 किलो से अधिक की चांदी बरामद:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आयोग के निर्देश पर चल रही सघन जांच के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति से तकरीबन 17 लाख कीमत की लगभग साढे़ 37 किलो से अधिक चांदी की पायलें जब्त की हैं. भोपाल रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने बताया कि ''थाना जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ की गठित संयुक्त टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोहन सिंह मारन के खिलाफ कार्रवाई की.''
संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका युवक: मोहन एक पिट्ठू बैग तथा एक ट्राली बैग लिये था जो काफी भारी प्रतीत हो रहे थे. चेकिंग के दैरान मोहन संदिग्ध अवस्था में पुलिस से नजर बचाकर स्टेशन से बाहर निकलने की फिराक में था. जिसे स्टाफ द्वारा रोककर उससे ट्राली बैग व पिट्ठू बैग के संबंध में पूछताछ की गई. तो वह पुलिस को संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. जिस पर थाने लाकर उससे दोनों बैगों की तलाशी ली गई. बैग में कई बॉक्स रखे थे, खोलने पर उनमें भारी मात्रा में चांदी की पायलें रखी मिली.