मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बकरीद के लिए तैयार किए गए 'सुल्तान' को लगी चोरों की नजर तो पुलिस भी हुई चकरघन्नी

बकरीद पर कुर्बानी के लिए लोग लाखों की कीमत के बकरों को बहुत सहेज कर रखते हैं. इस दौरान बकरे के लालन-पोषण का खास ध्यान रखा जाता है. रोजाना इनके खाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं. यहां तक कि बकरे के रात्रि विश्राम के लिए खास व्यवस्था की जाती है. हर समय उस पर नजर रखी जाती है. लेकिन इस दौरान चोरों की नजर भी ऐसे बकरों पर रहती है. ऐसा ही मामला भोपाल में सामने आया. जब बकरीद के लिए कई माह से सहेज कर रखे जा रहे एक बकरे को चोरों की (Goat sultan stolen ready for Bakrid) नजर लग गई. 40 हजार रुपये की कीमत के सुल्तान नाम के इस बकरे के चोरी होने पर पुलिस भी चकरघन्नी हो गई.

Bhopal Goat sultan stolen ready for Bakrid
बकरीद के लिए तैयार किए सुल्तान को लगी चोरों की नजर

By

Published : Dec 1, 2022, 5:54 PM IST

भोपाल।बकरा चोरी से परेशान फरियादी ने रातीबड़ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा कि उसके खेत में बने कमरे से कोई चोर कई बकरों व बकरियों के बीच में से उनका सबसे खास बकरा चोरी कर ले गया. फरियादी ने पुलिस को उसका नाम सुल्तान रखा था. सुल्तान को बकरीद के लिए उन्होंने पाला- पोसा था. इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बकरे की खोज शुरू की.

कई बकरे व बकरियों के बीच से चोरी :राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि रातीबड़ थाना क्षेत्र के डोबरा गांव के रहने वाले उमर खान ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव में उनके खेत हैं. जहां पर वे खेती के साथ-साथ बकरे- बकरियों को पालने का भी काम करते हैं. दो दिन पहले दोपहर के समय जब वह अपने घर की ओर निकले थे, तब उन्होंने सभी बकरे- बकरियों को कमरे में बंद कर दिया था. लेकिन जब शाम को जब वह वापस खेत पर गए तो कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था.

कुर्बानी के बकरों का बाजार, ड्रायफ्रूट, घी, मक्खन खाने वाले बकरों की कीमत भी लाखों में,नाम भी मशहूर

बकरे के साथ दो चोर गिरफ्तार :फरियादी ने बताया कि उन्होंने बकरीद के लिए खास बकरा सुल्तान को तैयार किया था. सुल्तान की बाजार में कीमत 40 हजार थी. पुलिस ने मामले की पड़ताल की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो लड़के मोटरसाइकिल पर बकरे सुल्तान को ले जाते हुए दिखे. पुलिस ने इसी आधार पर इछावर निवासी इमरान और आसिफ को बकरा चोरी के मामले में गिरफ्तार कर बकरा बरामद कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details