भोपाल। जो पुलिस सबकी रक्षा करती है, अगर वही ठगी का शिकार हो जाए तो क्या कहा जाएगा. दरअसल भोपाल में एक नकली पुलिस ऑफिसर ने असली पुलिस कर्मियों से पैसा ऐंठना चाहा लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया. ये अपराधी 5वीं पास है और एक होटल में गार्ड की नौकरी करता है. भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी खुद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय का अधिकारी बताता था और पुलिसकर्मियों से ठगी करता था.
नकली पुलिस बन असली पुलिस से ठगी: भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने पिछले दिनों एक शिकायती आवेदन दिया था. इस आवेदन में बताया गया था कि एक मोबाइल नंबर का उपयोगकर्ता अपने आप को पुलिस विभाग का अधिकारी बताकर उन्हें सस्पेंड करने और ट्रांसफर करवाने के नाम पर पैसों की मांग कर रहा है. उसके बात करने के अंदाज से महिला कर्मचारी को उस पर शक हुआ था. महिला पुलिस ने उस नंबर के उपयोगकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के बाद फोन नंबर के उपयोगकर्ता आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.