मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Fraud Case निजी बैंक के कर्मचारी ने जालसाजी कर ग्राहक की FD तोड़ी, 20 लाख का लोन लिया, ऐसे किया फर्जीवाड़ा - आरोपी ने जुर्म स्वीकारा

भोपाल में एक बैंक कर्मी ने बैंक के ग्राहक के खाते से सेंध लगा दी. युवक 80 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतन पर एक्सिस बैंक में बिजनेस डेवलेपमेंट एक्जीक्यूटिव ऑफिसर था. लॉकडाउन में नौकरी चली गई. उसके बाद उसने इंडसइंड बैंक में 30 हजार रुपए की नौकरी जॉइन की, लेकिन खर्च पूरे नहीं हो रहे थे. बैंककर्मी ने पुराने ग्राहक के दस्तावेज और फोटो का उपयोग कर नई आईडी बनाई और निजी बैंक से 20 लाख का लोन ले लिया. एक ग्राहक की साढ़े नौ लाख से ज्यादा की एफडीआर (Bank Employee broke FD forgery) भी तुड़वा ली. सारे रुपए शेयर मार्केट में लगाए, जहां पैसे डूब गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bank Employee broke FD forgery
निजी बैंक के कर्मचारी ने जालसाजी कर ग्राहक की एफडी तोड़ी

By

Published : Dec 2, 2022, 12:18 PM IST

भोपाल।एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि भोपाल के खानूगांव मैं रहने वाले शब्बीर हसन ने शिकायत की थी कि 4 दिसंबर 2004 को उन्होंने एमपी नगर स्थित इंडसइंड बैंक में 3 लाख 18 हजार 116 रुपए की एफडीआर कराई थी. अक्टूबर 2021 में पैसों की जरूरत होने पर वह बैंक पहुंचे तो पता चला कि अप्रैल 2021 में उनकी एफडीआर तुड़वाई जा चुकी है. शिकायत की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सुरेंद्र सिंह बुंदेला (32) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उक्त एफडीआर तुड़वाई है.

आरोपी ने जुर्म स्वीकारा :सुरेंद्र मूलतः बबीना जिला झांसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह फिलहाल सिल्वर वर्टिका स्टेट कटारा हिल्स में रहता है. पुलिस ने जब सुरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी जुर्म स्वीकार कर लिया.आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. टीआई अरजरिया ने बताया कि नौकरी छूटने के बाद सुरेंद्र ने कम वेतन पर काम करना शुरू किया लेकिन शाही रहन-सहन के चलते खर्चे बढ़े हुए थे. जिससे गुजारा मुश्किल हो रहा था. तब उसके दिमाग में इस प्रकार के अपराध का खयाल आया. आरोपी ने करीब तीस लाख रुपये जुटाए थे, लेकिन जल्द अमीर बनने के चक्कर में उसने शेयर मार्केट में पैसा लगाया, जो डूब गया. इस पूरे मामले में बैंक के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

Rewa Forgery जिला पंचायत में करोड़ों की हेराफरी, जाने कैसे किया कर्मचारियों और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा

इस प्रकार दिया वारदात को अंजाम :पुलिस के मुताबिक बैंक में काम करने के दौरान आरोपी सुरेंद्र सिंह बुंदेला बैंक की सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानता था. आरोपी ने इंडसइंड बैंक में काम करने के दौरान ग्राहकों का रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि शब्बीर हसन की एफडीआर में 9 लाख 54 हजार रुपए जमा हैं. इसके बाद आरोपी ने अपने पुराने बैंक के एक ग्राहक कृष्णापाल सिंह तोमर की फोटो निकाली और फरियादी शब्बीर के बेटे जुनैद हसन के नाम का फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड समेत अन्य दस्तावेज तैयार कर लिए. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर उसने मंडीदीप स्थित एचडीएफसी बैंक में एकाउंट खुलवाया और 19 लाख 85 हजार 82 रुपए का लोन ले लिया. उसके बाद शब्बीर की एफडी तुड़वाई और इंडसइंड बैंक से मिला चेक एचडीएफसी बैंक से क्लीयर करवा लिया और रकम शेयर बाजार में लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details