भोपाल।कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला साल 2021 से अपने पति से अलग बच्चों के साथ रह रही है. महिला ने 5 महीने पहले कार चलाने के लिए ड्राइवर रखा था. कार चलाने के साथ ही वह घर के छोटे-मोटे काम भी करता था. इसी बीच दिसंबर माह में जब महिला घर मे अकेली थी तो उसने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने इस दौरान महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया. वीडियो के जरिए वह ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा. परेशानी होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
पति से अलग रहती है महिला :महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 44 साल की महिला अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है. साल 2021 से अपने पति से अलग रह रही है. वह एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर है. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसके कारण पति घर छोड़कर अपने गांव चले गए. ऐसे में महिला को कार चलाने के लिए एक ड्राइवर की जरूरत थी.