मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मास्क पहनना अनिवार्य, प्रशासन ने गरीबों-बेसहारों को मुफ्त में बांटा

प्रदेश की राजधानी में सभी लोगों के लिए प्रशासन मास्क अनिवार्य किया है, जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर राजधानी भोपाल में गरीब फुटपाथ पर रहने वालों को नगर निगम ने मास्क बांटे.

bhopal
भोपाल

By

Published : Apr 24, 2020, 9:06 AM IST

भोपाल। शहर में कोरोना संक्रमण से आमजनों को बचाने और इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में बेसहारा, बेघर और फुटपाथ पर रहने वाले गरीब व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने मास्क उपलब्ध कराया. कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश पर की गयी इस व्यवस्था से उन्हें इस संक्रमण से बचाया जा सकेगा.

बेसहारा लोगों को बांटे मॉस्क

शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. सभी लोग जिले में मास्क लगाकर रहें, इसके लिये फुटपाथ और अन्य जगहों पर रहने वालों को मास्क दिए जा रहे हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन उन क्षेत्रों में सैनिटाइज करा रहा है, ताकि वे सुरक्षित रह सकें.

जिला प्रशासन का ये प्रयास है कि इस आपदा से निपटने के लिए सभी शहरवासी अपना योगदान देकर कोरोना के विरुद्ध जंग में सहभागी बनें और अपने घर में रहते हुए लॉकडाउन का पालन करें. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी और हम सब इस आपदा से सुरक्षित रह सकेंगे.

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पुरानी विधानसभा, मिंटो हॉल पर लोगों को मास्क वितरण किया गया. उसके बाद पुलिस हेड क्वार्टर के सामने मजार के पास, रोशनपुरा चौराहे पर जिंसी पर जहांगीराबाद पर सुल्तानिया जनाना हॉस्पिटल के पास, काली मंदिर पर लिली टॉकीज चौराहे के पास, म्यूजिकल फाउंटेन, भारत टाकीज पुल के पास, संगम टाकीज के पास लोगों को मास्क बांटे गए. इन क्षेत्रों में लगभग 800 मास्क बांटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details