भोपाल।बुधवारा क्षेत्र में रहने वाले शोएब अहमद उर्फ अली बच्चा की मौत के बाद राजधानी में सनसनी फैल गई है. लेकिन इस गोलीकांड में पुलिस खुद उलझ कर रह गई है. इस मर्डल को लेकर 3 बड़ी बातें सामने आई हैं, जिससे यह पूरा मामला उलझता नजर आ रहा है. दरअसल गैंगवार के बाद जब अली अस्पताल में भर्ती हुआ तो थाने में 307 का मामला दर्ज हुआ. उसमें फरियादी खुद पुलिस बनी हुई है. यानी अब तक मृतक के परिजनों की तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि फैज नामक जो युवक शोएब के साथ गया था उसे फरियादी बनाया है.
कहां से वायरल हुआ वीडियो: दूसरी उलझन की बड़ी वजह यह है कि जिस सलमान के ऊपर शक की सुई जा रही थी उसने अपना वीडियो सोशल मीडिया के जरिए जारी करके यह कह दिया कि मैंने गोली चलाई ही नहीं. जबकि वह झगड़े की बात स्वीकार कर रहा है. इस पॉइंट पर थाना प्रभारी का कहना है कि ''अभी तक हमें वह सोर्स पता नहीं चल सका है कहां से वीडियो वायरल हुआ है. यानी यह वीडियो फेसबुक से आया या डायरेक्ट व्हाट्सएप के थ्रू किसी ने भेजा है अब तक क्लियर नहीं हो पाया''.
गोली कहां से चली, पुलिस को पता नहीं: वहीं एक पेंच यह भी फंस गया कि बच्चा के साथ जो फैजान गया था, वह भी मौके से गायब हो गया और फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है. ऐसे में पुलिस बिना किसी पुख्ता सबूत के सलमान को इस पूरे मामले में बड़ा आरोपी मान पाने में फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है. तीसरी उलझन उस गोली को लेकर है जो बच्चा के सिर में फंसी हुई थी. दरअसल जिस एंगल पर गोली चली वह जबड़े और सिर की बीच में ऊपर की तरफ एंगल पर फंसी हुई थी. क्योंकि गोली सामने से या पीछे से नहीं चली तो ऐसे में ही यह कह पाना मुश्किल हो रहा है कि गोली किसने मारी थी. इस पूरे मामले की विवेचना निशातपुरा के थाना प्रभारी रुपेश दुबे खुद कर रहे हैं.