भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुजरात की एक फर्म के लिए कलेक्शन का काम करने वाले युवक से 20 लाख रुपए की लूट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने 20 लाख रुपये की लूट की है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ में फरार 4 आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.
कलेक्शन एजेंट से की थी चोरीःजानकारी के अनुसार, 17 मई को हबीबगंज थाना क्षेत्र में गुजरात की एक फर्म के कलेक्शन एजेंट के साथ कुछ लोगों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर मारपीट करते हुए उनसे 20 लाख रुपये की लूट की थी. फर्म के मालिक गुजरात के रहने वाले सेठ पोपटलाल भोपाल आए और उन्होंने इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस जानकारी जुटाने में जुट गई. 17 मई को वाहन क्रमांक TS 07 JN 5340 से आरोपियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने हबीबगंज थाना क्षेत्र के सभी होटलों को चेक किया. इस संबंध में हैदराबाद से कुछ लोगों के यहां आकर रुकने की पुष्टि हुई. तकनीकी जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन की, तब 26 मई को भोपाल में आने वाले और जाने वाले शहरों के टोल टैक्स और रास्तों के फुटेज तलाशे गए. इस संबंध में एक जानकारी सामने आएगी.