मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News गोल्ड लोन कंपनी में काम करने वाली जालसाज महिला ने कई लोगों के साथ की ठगी - सस्ता सोने देने के नाम पर ठगी

भोपाल के अयोध्या नगर पुलिस ने महिला जालसाज (Bhopal Fraudster woman) और उसके पति समेत मां और दो सहयोगियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. एक समय गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी में नौकरी करने वाली जालसाज महिला ने कंपनी में आने वाले लोगों से पहचान बढ़ाई और बाद में उन्हें खुद नई कंपनी खोलने का (Woman cheated many people) झांसा दिया. उन्हें अच्छा लाभ देने का प्रलोभन देकर निवेश के नाम पर रुपए ले लिए. निवेश करने के बाद जब लाभ नहीं मिला तो पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.

Bhopal Fraudster woman
जालसाज महिला ने कई के साथ की ठगी

By

Published : Nov 30, 2022, 5:04 PM IST

भोपाल।अयोध्या नगर थाने के थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि श्रीनगर कॉलोनी बैरसिया रोड निवासी राहुल सिंह जाट पिता चंदन सिंह कारोबार करते हैं. उन्होंने शिकायती आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि इसी साल जुलाई माह में उनके दोस्त सोनू यादव के जरिए उसका परिचय स्वाती राघव से हुआ. स्वाती ने खुद को गोल्ड लोन देने वाले एक निजी फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था.

गिरवी रखा सोना सस्ता देने का लालच :जालसाज महिला ने उन्हें बताया कि उसकी कंपनी में लोग सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं. समय पर पैसा जमा नहीं होने पर सोने को नीलाम कर दिया जाता है. सोना वह उसे सस्ते में दिलवा देगी. राहुल सिंह ने महिला के झांसे में आकर 3 लाख रुपए दे दिए. इसके साथ ही उसके दोस्त सोनू यादव ने 3 लाख रुपए दिए. राहुल और सोनू यादव के अलावा जालसाज महिला के झांसे में आकर शशांक चतुवेर्दी ने 7.55 लाख, राणा राजपूत ने 6 लाख, राहुल गौतम ने 10 लाख, सुरेन्द्र रजक ने 2 लाख और नितिन पवार ने रुपये दिए. ये राशि आरोपी महिला के साथी रितेश पांडे के खाते में जमा हुई.

Gwalior Jewelery Fraud: सर्राफा कारोबारी के साथ ठगी, 5 करोड़ का हीरा जेवरात ले गया बदमाश

सस्ता सोना नहीं दिया तो पुलिस के पास पहुंचे :उक्त रकम जुलाई से अक्टूबर माह के बीच दी गई. सबसे पहले पहले सुरेन्द्र रजक ने सस्ता सोना खरीदने के लिए पैसे दिए थे. पैसे मांगने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी. ठगी के शिकार हुए राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि सभी लोगों ने सोना खरीदने के लिए स्वाति राघव को पैसा दिए. लेकिन उसने नीलामी का सोना नहीं दिलाया. जब उससे इस संबंध में बात कर पैसा वापस मांगा गया तो उसने बात करने बंद कर दिया. यहां तक कि मोबाइल पर कॉल भी रिसीव नहीं करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details