भोपाल।अयोध्या नगर थाने के थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि श्रीनगर कॉलोनी बैरसिया रोड निवासी राहुल सिंह जाट पिता चंदन सिंह कारोबार करते हैं. उन्होंने शिकायती आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि इसी साल जुलाई माह में उनके दोस्त सोनू यादव के जरिए उसका परिचय स्वाती राघव से हुआ. स्वाती ने खुद को गोल्ड लोन देने वाले एक निजी फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था.
गिरवी रखा सोना सस्ता देने का लालच :जालसाज महिला ने उन्हें बताया कि उसकी कंपनी में लोग सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं. समय पर पैसा जमा नहीं होने पर सोने को नीलाम कर दिया जाता है. सोना वह उसे सस्ते में दिलवा देगी. राहुल सिंह ने महिला के झांसे में आकर 3 लाख रुपए दे दिए. इसके साथ ही उसके दोस्त सोनू यादव ने 3 लाख रुपए दिए. राहुल और सोनू यादव के अलावा जालसाज महिला के झांसे में आकर शशांक चतुवेर्दी ने 7.55 लाख, राणा राजपूत ने 6 लाख, राहुल गौतम ने 10 लाख, सुरेन्द्र रजक ने 2 लाख और नितिन पवार ने रुपये दिए. ये राशि आरोपी महिला के साथी रितेश पांडे के खाते में जमा हुई.