भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने टीला जमालपुरा में दबिश देकर 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं. वहीं आरोपियों में सट्टा खिलाने वाला भी पकड़ा गया है.
भोपाल क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 10 सट्टेबाज, पूछताछ शुरु - भोपाल टीला जमालपुरा सट्टेबाज
भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने टीला जमालपुरा में दबिश देकर 10 सटोरियों को पकड़ा है. मौके पर लाखों रूपए के सट्टे का हिसाब भी पुलिस के हाथ लगा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस के हत्थे चढ़े 10 सट्टेबाज
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि कई दिनों से टीला जमालपुरा के हरिजन मोहल्ले सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही तंगी. जहां गुरुवार को पुलिस ने दबिश देते हुए 10 सटोरियों को रंगे हाथों धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों से नगद रुपए, मोबाइल और लाखों रुपए का लेखा जोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.