भोपाल। राजधानी में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राजधानी और आसपास के सभी नदी नाले उफान पर हैं. इसके साथ ही राजधानी के सभी तालाब और जलाशयों का जलस्तर भी सामान्य से ऊपर चला गया है. लिहाजा कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजधानी वासियों से अपील की है कि कोई भी तालाब या जलाशयों के किनारे ना जाएं, ताकि किसी तरीके की कोई अप्रिय घटना ना घटे.
भारी बारिश से जलमग्न हुई राजधानी, कलेक्टर ने की तालाब और जलाशयों से दूर रहने की अपील - Rain in Bhopal
भोपाल में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते सभी तालाब और जलाशयों का जलस्तर भी सामान्य से ऊपर चला गया है. इसे देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लोगों से तालाब या जलाशयों के किनारे न जाने की अपील की है. जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे.
राजधानी भोपाल में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. आलम यह है कि राजधानी के सभी तालाब और जलाशयों का जलस्तर सामान्य से ऊपर हो गया है. वहीं भदभदा और कलियासोत डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं. कई इलाकों की बस्तियों में भी पानी पूरी तरह घुस गया है, जहां जिला प्रशासन और नगर निगम कामला राहत कार्य में जुटा हुआ है.
इस बीच भोपाल कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों समेत आला अधिकारियों ने राजधानी के बाढ़ प्रभावित इलाकों और नदी नालों का भ्रमण किया है. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजधानी वासियों से अपील की है कि कोई भी तालाबों और जलाशयों के किनारे ना जाए और ना ही अपने बच्चों को तालाबों जलाशयों के नजदीक जाने दें. ताकि भारी बारिश के बीच किसी भी तरह की अनहोनी न हो.