भोपाल।राजधानी के कोलार इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा के साथ कॉलोनी में ही रहने वाले बुजुर्ग ने छेड़खानी कर दी. दोनों पहले से परिचित हैं. छात्रा रोती हुई घर पहुंची तथा परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई.
छात्रा का हाथ पकड़ा :थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी कोलार इलाके की एक पॉश कॉलोनी में रहती है. वह 11वीं कक्षा की छात्रा है. शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह कुछ सामान लेने के लिए कॉलोनी की दुकान जा रही थी. इस समय तक अंधेरा हो चुका था. तभी रास्ते में उसे गिरीश मोहन नाम का व्यक्ति मिला. उसने छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया. उसे खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन छात्रा ने विरोध करते हुए अपना हाथ छुड़ाया.