भोपाल। केरल से शुरु हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दक्षिण भारत के राज्यों में जैसा समर्थन मिला क्या यात्रा का वो तिलिस्म मध्यप्रदेश जैसे हिंदी प्रदेश में भी बरकरार रख पाएगा (bharat jodo yatra in mp). 23 नवम्बर को सुबह 6 बजे बुरहानपुर के बोदरली गांव से इस यात्रा का एमपी में प्रवेश है. सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी की 13 दिन और 382 दिन की यात्रा का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस यात्रा में हर दिन की थीम और यात्रा के अहम पड़ाव इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि चुनावी साल में खड़े मध्यप्रदेश में ये यात्रा एक पंथ दो काज के अंदाज़ में पूरी हो.
एमपी में 13 दिन 18 जिले और 382 किलोमीटर: एमपी में भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के नक्शे में यूं तो हर दिन बदलाव हो रहा है, लेकिन अब तक जो रुट फाइनल हुआ है. उसमें मध्यप्रदेश में संभावित है कि ये यात्रा 13 दिन में 18 जिलों से गुजरते हुए करीब 382 किलोमीटर का सफर तय करते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ जाएगी. महाराष्ट्र के जलगांव जामोद से ये यात्रा बुरहानपुर के बोदरली गांव से मध्यप्रदेश में दाखिल होगी. 4 दिसम्बर को ये यात्रा मध्यप्रदेश से संपन्न होकर राजस्थान की तरफ बढ़ेगी.
एमपी में भारत जोड़ो यात्रा का कितना असर भारत जोड़ो यात्रा में 23 नवंबर पहले दिन का शेड्यूल
- 6.40-6.55 राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम.
- 7 बजे बोदरली बस स्टैंड से यात्रा की शुरुआत.
- 10 बजे सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल जैनाबाद फाटा बुरहानपुर में सुबह ब्रेक.
- 3.30 बजे सेंट जेवियर स्कूल से पदयात्रा फिर से शुरु होगी.
- 7 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में शाम का ब्रेक.
- बोरगांव के बाहरी इलाके में रात्रि विश्राम.
- सॉफ्ट हिंदुत्व, आदिवासी वोटर हर दिन की थीम.
'भारत जोड़ो' से BJP बैचेन ! MP में पहुंचने से पहले मची हलचल, नेताओं को डर कहीं हिट ना हो जाए राहुल की यात्रा
यात्रा में हर दिन होगी एक थीम: भारत जोड़ो यात्रा में लगातार बदलाव हो रहे हैं, लेकिन अभी तक का जो संभावित शेड्यूल बना हुआ है. उसमें राहुल गांधी बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू जाएंगे. इसी दौरान उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन को भी राहुल गांधी जाएंगे. इस पूरी यात्रा को इस तरह से प्लान किया गया है कि हर दिन की एक थीम होगी. जिस दिन जो थीम होगी लोग भी उसी हिसाब से होंगे. इसमें महिला सम्मान बुजुर्ग किसान दिव्यांग खिलाड़ी कलाकार तो साथ होंगे ही. साथ में एक्टिविस्ट भी शामिल रहेंगे. एकता परिषद के सदस्य भी यात्रा में शामिल होंगे.
MP में प्रियंका गांधी करेंगी भारत जोड़ो यात्रा का आगाज, भाई राहुल के साथ यात्रा में होंगी शामिल
एमपी में प्रियंका यात्रा का बड़ा आकर्षण:भारत जोड़ो यात्रा में ये पहला मौका होगा जब राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी (priyanka gandhi join bharat jodo yatra in mp) भी मध्यप्रदेश में इस यात्रा में शामिल होंगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चार दिनों के लिए इस यात्रा में शामिल होंगी. सियासी जानकारों का मानना है कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी में यात्रा में प्रियंका गांधी का जुड़ना बड़ा चुनावी मूव है. दूसरा पहला हिंदी बैल्ट होने की वजह से यात्रा कमजोर ना पड़े. इस लिहाज से भी जनता को और खासकर महिलाओं को प्रियंका गांधी के जरिए यात्रा से जोड़ पाना आसान होगा.
मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक होगी राहुल जी की यात्रा: कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने ईटीवी भारत (govind singh talks with etv bharat) से खास बातचीत में कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में जनता ऐतिहासिक स्वागत करेगी. बेरोजगारी नोट बंदी, तंग हाल किसान समेत मोदी सरकार की गलत नीतियों से परेशान हाल जनता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रही है और उन्हें राहुल गांधी में नई उम्मीद दिखाई दे रही है.