मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Best Police Station: देश के टॉप टेन में आया चोपना थाना, गृह विभाग के सर्वे में मिला छठवां स्थान - प्रत्येक राज्य से होता है 3 थानों का चयन

देश में मध्यप्रदेश और प्रदेश में उसके जिले नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के लिए नई उपलब्धि उसके जिले बैतूल ने हासिल की है. यह उपलब्धि बैतूल के चोपना थाने के नाम आई है. इस थाने को देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में छठवां स्थान हासिल हुआ है.

betul best police station
देश के टॉप टेन में आया बैतूल चोपना थाना

By

Published : Jan 21, 2023, 5:29 PM IST

भोपाल। पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर देश के थानों की कार्यप्रणाली को लेकर केंद्रीय गृह विभाग द्वारा एक सर्वे कराया जाता है. इस सर्वे में थाने द्वारा कानून व्यवस्था, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों के खिलाफ दोष सिद्ध कर अपराधियों को सजा दिलवाना और शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेकर काम करना इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर लोग संबंधित थाने से कितना संतुष्ट हैं या वहां की कार्यप्रणाली से कितना संतुष्ट है. इसके आधार पर थानों की रैंकिंग की जाती है. मध्य प्रदेश के बैतूल के चोपना थाने को देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित किया गया है.

बैतूल का चोपना देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनितः भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष देश के सभी थानों का मूल्यांकन कर दस सर्वश्रेष्ठ थानाे का चयन किया जाता है. इसी क्रम में वर्ष 2022 में थाना चोपना जिला बैतूल को देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित किया गया है. इसकी घोषणा 20 जनवरी 2023 को बीपीआरडी द्वारा अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक सम्मेलन नई दिल्ली में की गयी है. इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा यह जानकारी दी गई है.

New achievement for MP: मध्यप्रदेश के आठ जिलों को मिला ईट-राइट चैलेंज पुरस्कार, इंदौर ने किया देश में टॉप

प्रत्येक राज्य से होता है 3 थानों का चयनः राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो के एडीजी. चंचल शेखर द्वारा बताया गया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार सर्वश्रेष्ठ थानों के चयन हेतु सर्वप्रथम आपराधिक आकड़ों के आधार पर महिलाओं, कमजोर वर्ग, संपत्ति संबंधी अपराध तथा गुमशुदा व अज्ञात शवों के प्रयासों के निराकरण के आधार पर प्रत्येक राज्य से 3 थानों का चयन किया जाता है. चयनित सभी थानों का मूल्यांकन थानों के वार्षिक अभिलेख एवं मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है. जिसमें अपराधों की रोकथाम कानून-व्यवस्था की स्थिति पुराने मामलों के निपटारे, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोष सिद्धि एवं गृह मंत्रालय द्वारा चयनित स्वतंत्र टीम द्वारा थाना क्षेत्र के लोगो, व्यापारियों, शिकायकर्ता लोगों से पूछताछ कर मूल्यांकन किया जाता है.

कोविड के चलते 2 वर्ष बाद शुरु हुई है यह प्रक्रियाः प्रक्रिया की सारी कसौटी पर कसे जाने के बाद थाना चोपना जिला बैतूल ने देश के सभी थानों में छठवां स्थान प्राप्त किया है. कोविड-19 के कारण बीपीआरडी द्वारा दो वर्ष पश्चात सर्वश्रेष्ठ थाना चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला बैतूल की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं तत्कालीन चोपना थाना प्रभारी अब्दुल रउफ खान व समस्त स्टाफ को बधाई दी है. मप्र. के अन्य थानों को भी इसी स्तर का उत्कृष्ठ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details