मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का महाविद्यालय की परीक्षाओं पर असर, छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार - लॉकडाउन का महाविद्यालय की परीक्षाओं पर असर

लॉकडाउन के चलते बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान के प्रोफेसर छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की चर्चा कर रहें हैं.

universities-may-give-general-promotion-to-students
महाविद्यालय के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार

By

Published : Apr 3, 2020, 2:54 PM IST

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान लॉकडाउन के कारण वर्तमान के साथ अगले शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर चिंतित है. छात्रों को जनरल प्रमोशन की बात पर भी कॉलेजों के प्रोफेसर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि प्रोफेसर्स का कहना है कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन खोलने संबंधी शासन का आदेश मिलता है तो पहली प्राथमिकता परीक्षाएं जल्द कराकर रिजल्ट जारी करना रहेगा.

ऐसे में कॉलेज के प्रोफेसर छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर गंभीरता दिखा रहे हैं. जिसके लिए वह राज्यपाल और शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजेंगे. वहीं ब्लू 24 अप्रैल से अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की परीक्षाएं शुरू करा सकता है. प्रोफेसर का कहना है कि 15 अप्रैल से लॉक डाउन खोलने संबंधी शासन का आदेश मिलता है तो पहली प्राथमिकता परीक्षाएं जल्द कराकर रिजल्ट घोषित करने की होगी.

कोरोना के चलते देशभर की सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं. जिसकी वजह से शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करना शिक्षकों के लिए मुश्किल हो गया है शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से अब तक ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं हो जानी थी. लेकिन कोरोना के चलते यह सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इंजीनियरिंग की परीक्षाएं 28 अप्रैल से शुरू होना है. अगर लॉकडाउन की डेट आगे बढ़ी तो इंजीनियरिंग की परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ सकती हैं. ऐसे में महाविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करना नामुमकिन है. ऐसे में कॉलेज के प्रोफेसर छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details