भोपाल। जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए थे कि वह अपने अपने क्षेत्र में रविवार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं. इसी तारतम्य में एसडीएम बैरसिया आरएन श्रीवास्तव ने बैरसिया तहसील के सभी थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया और लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एसडीएम खुद भी कई जगह रोड पर उतरे और लोगों को समझाइश और डांट फटकार कर लॉकडाउन का पालन करवाया है.
बैरसिया एसडीएम ने तहसील क्षेत्र का किया दौरा, लॉकडाउन के नियमों का कराया पालन - bhopal news update
एसडीएम बैरसिया आरएन श्रीवास्तव ने बैरसिया तहसील के सभी थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया और रविवार के पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर द्वारा 144 में पूर्व में ही प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है. जिले की राजस्व सीमाओं में रविवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के आदेश अगस्त माह के प्रति रविवार को लागू रहेंगे. आदेश में रविवार को सुबर 5 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगाया है. इस दिन कोई भी संस्थान, दुकान और अन्य सेवा प्रदाता संस्थान नहीं खुल सकेंगे. कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं निकल सकेगा. होम डिलेवरी, पार्सल सेवाएं भी पूरी तरह बन्द रहेंगी. दूध वितरण और न्यूज पेपर वितरण को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक छूट दी गई है.
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराए और किसी भी व्यक्ति द्वारा धारा 144 आदेश का अवहेलना करने पर 188 अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई भी की जाए.