Banks to remain closed for 16 days in Jan 2024 :क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ कि आप घर से बैंक का जरूरी काम निपटाने के लिए निकले, लेकिन बैंक में छुट्टी की वजह से ताला मिला हो. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए. अगर आने वाले जनवरी के महीने में आपको बैंक के जरूरी काम निपटाने हैं, तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कि अगले महीने यानी जनवरी 2024 में देश के अलग-अलग राज्यों में कब-कब किस दिन बैंक छुट्टी की वजह से बंद रहने वाले हैं, जिससे आप असुविधा से बच सकें.
ये है जनवरी 2024 में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट:
- 1 जनवरी- साल के पहले दिन नववर्ष की छुट्टी रहेगी. इस दिन अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिज़ोरम, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम और तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
- 2 जनवरी- नये साल के जश्न के चलते मिज़ोरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 जनवरी- बैंकों में रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
- 11 जनवरी- मिज़ोरम में मिशनरी दिवस के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 13 जनवरी- महीने का दूसरा शनिवार बैंक बंद रहेंगे.
- 14 जनवरी- रविवार की छुट्टी रहेगी.
- 15 जनवरी- मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण, पुण्यकला माघे संक्रांति और माघ बिहु के चलते कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बैंकों का अवकाश रहेगा.
- 16 जनवरी- पोंगल त्योहार का हिस्सा माने जाने वाले तिरुवल्लुवर दिवस के सेलिब्रेशन के लिए तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 जनवरी- श्री गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती के चलते पंजाब में और उझावर थिरुनाल पर्व के चलते तमिलनाडु में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 21 जनवरी- रविवार का साप्ताहिक अवकाश बैंक बंद रहेंगे.
- 22 जनवरी- इस दिन इमोइनु दिवस है जो मणिपुर में मेइतेई सांस्कृतिक अनुष्ठान के एक भाग के रूप में मनाया जाता. इस त्योहार के चलते मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी- इस दिन गान-नगाई त्योहार है जो मणिपुर के प्रमुख त्योहारों में से एक है, इस त्योहार को फसलों की कटाई के बाद उत्साह से मनाया जाता है. इसके चलते 23 जनवरी को मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 25 जनवरी- थाई पोशम, हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के चलते तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस की शासकीय छुट्टी के चलते देशभर में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 27 जनवरी- महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 28 जनवरी- रविवार का दिन, साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे.