मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में जारी घमासान पर कमलनाथ के मंत्री का डैमेज कंट्रोल, बाला बच्चन ने कहा- सब ठीक है - पीसीसी चीफ

कांग्रेस में जारी अंतरकलह पर कमलनाथ सरकार के मंत्री पर्दा डालने में जुटे गए हैं. प्रेदश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि आने वाले दिनों सब कुछ अच्छा हो जाएगा और पीसीसी चीफ पर भी जल्द निर्णय आएगा.

बाला बच्चन, गृहमंत्री एमपी

By

Published : Sep 5, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 6:35 PM IST

भोपाल। कांग्रेस संगठन और कमलनाथ सरकार में मचे घमासान पर एक बार फिर गृहमंत्री बाला बच्चन ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ा परिवार है. आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा, जो भी अनुशासनहीनता के मामले हैं, वह आलाकमान तक पहुंच चुके हैं.

बाला बच्चन कर रहे डैमेज कंट्रोल

पीसीसी चीफ को लेकर चल रही अटकलों के बीच बाला बच्चन ने दावा किया है कि जल्द ही इस पर पार्टी हाई कमान का फैसला आ जाएगा. मंत्रियों द्वारा विधायकों की सुनवाई नहीं होने पर भी उन्होंने कमलनाथ सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, निर्दलीय सभी विधायक एक हैं. सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में सबकी सुनवाई हो रही है.

बाला बच्चन ने सभी विधियक मंत्रियों के एक होने का दावा करते हुए कहा, कि किसी को कोई दिक्कत नहीं है.
गृहमंत्री भले ही कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हों, लेकिन पीसीसी चीफ और कांग्रेस में चल रहे अंदरुनी घमासान किसी से छिपा नहीं है.

एक तरफ दिग्विजय सिंह और मंत्री उमंग सिंघार खुलकर आमने- सामने हैं, तो वहीं सिंधिया समर्थक ज्योतिरादित्य को पीसीसी चीफ बनाने की मांग पर अड़े हैं. ऐसे हालातों में सीएम कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेता डैमेज कंट्रोल में जुट चुके हैं. मीडिया के सामने बाला बच्चन लगातार सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 5, 2019, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details