भोपाल। कांग्रेस संगठन और कमलनाथ सरकार में मचे घमासान पर एक बार फिर गृहमंत्री बाला बच्चन ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ा परिवार है. आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा, जो भी अनुशासनहीनता के मामले हैं, वह आलाकमान तक पहुंच चुके हैं.
पीसीसी चीफ को लेकर चल रही अटकलों के बीच बाला बच्चन ने दावा किया है कि जल्द ही इस पर पार्टी हाई कमान का फैसला आ जाएगा. मंत्रियों द्वारा विधायकों की सुनवाई नहीं होने पर भी उन्होंने कमलनाथ सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, निर्दलीय सभी विधायक एक हैं. सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में सबकी सुनवाई हो रही है.