मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएमटी घोटाले के आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज, 6 लोगों के खिलाफ चालान पेश

व्यापमं घोटाले को लेकर जांच कर रही विशेष अदालत ने पीएमटी परीक्षा 2009 घोटाले में आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. सीबीआई ने इस मामले में एक छात्र सहित 6 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया है.

Bail application of PMT scam accused rejected
पीएमटी घोटाला के आरोपियों की जमानत अर्जी की खारिज

By

Published : Feb 29, 2020, 7:20 AM IST

भोपाल । व्यापमं घोटाले को लेकर जांच कर रही विशेष अदालत ने 2009 में व्यापमं द्वारा आयोजित पीएमटी परीक्षा घोटाले में आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.

पीएमटी घोटाला के आरोपियों की जमानत अर्जी की खारिज

व्यापमं मामलों के विशेष न्यायाधीश एस बी साहू ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा है कि आरोपियों ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अयोग्य विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण कराया है. ऐसी स्थिति में जमानत नहीं दी जा सकती है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि आरोपियों के कृत्य से योग्य उम्मीदवारों का भविष्य भी खराब हुआ है. इसलिए उन्हें जमानत का लाभ किसी भी हाल में नहीं दिया जा सकता है. इस मामले में सीबीआई ने 19 फरवरी को पूर्व चालान पेश किया है और 21 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है.

इस मामले में 19 नवंबर 2009 को एमपी नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जो बाद में एसटीएफ को सौंप दी गई थी. एसटीएफ ने इस मामले में 5 बार 21 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है. इसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया. सीबीआई ने इस मामले में एक छात्र सहित 6 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details