मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादित बयान के बाद बीजेपी के निशाने पर बैजनाथ कुशवाह, कहा- ये तो कांग्रेस का स्थाई चरित्र

कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा द्वारा महापुरूषों पर विवादित बयान देने पर बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि भले ही विधायक ने माफी मांग ली हो लेकिन उनके प्रति अपनी सोच रख दी है.

बीजेपी के निशाने पर बैजनाथ कुशवाह

By

Published : Nov 15, 2019, 3:31 PM IST

भोपाल| बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों द्वारा महापुरूषों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर जुबानी हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता महेश शर्मा ने कहा कि भले ही सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने महापुरुषों पर दिए गए बयान पर माफी मांग ली हो, लेकिन उन्होंने महापुरुषों को लेकर अपनी विचारधारा जनता के सामने रखी है कि ये लोग महापुरूषों को लेकर क्या सोचते है.

बीजेपी के निशाने पर बैजनाथ कुशवाह

महेश शर्मा का कांग्रेस पर आरोप
महेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस का चरित्र महापुरुषों का अपमान करने का ही रहा है. चाहे मुरैना विधायक का मामला हो या फिर चंद राजधानी में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का मामला हो. ये कांग्रेस का स्थाई चरित्र है. उन्होंने कहा कि इनके ही विधायक लक्ष्मण सिंह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. उनके मंत्रियों में आपसी विरोधाभास साफ दिखाई पड़ रहा है और विकास के काम प्रदेश में पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. ये सारी स्थितियां प्रदेश के हित में ठीक नहीं है.

बता दें कि कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने बाल दिवस पर आयोजित एक निजी स्कूल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बयान दिया था कि राजपूत राजाओं की दुर्दशा नशे के चलते हुई है. यही वजह है कि आज उनके जिलो में चमगादड़ों का बसेरा बना हुआ है और शराब के चलते आज धरती पर इन राजाओं का नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचा है. उनके इस बयान के बाद सभी जगह विरोध शुरू हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details