भोपाल। आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने गुरूवार को भोपाल में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के साथ ही आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सक पंजीकरण और नवीनीकरण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया.कावरे ने शिवाजी नगर स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में भर्ती और ओपीडी में उपस्थित रोगियों से बात की. एक महिला रोगी द्वारा यह बताए जाने पर कि कुछ दवाइयां अस्पताल से मिलती हैं कुछ बाजार से खरीदते हैं. इस पर आयुष मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को सभी दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. रामकिशोर कावरे ने भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ वहां उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी पूछा. आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने पंचकर्म की जानकारी भी ली. प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल कोविड के चलते पंचकर्म बंद हैं.
रजिस्ट्रेशन में भ्रष्टाचार पर होगी कड़ी कार्रवाई