मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 29, 2020, 4:24 PM IST

ETV Bharat / state

तलवार-बेस बॉल स्टिक लेकर जा रहे थे दो आरोपी, ऑटो पलटने से खुला राज

भोपाल के पॉश इलाके में आज एक ऑटो पलटने से शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से तलवार और बेस बॉल की स्टिक बरामद की गई है, जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

auto-reflex-in-bhopal
ऑटो पलटा

भोपाल। राजधानी भोपाल के ज्योति टॉकीज के पास एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो पलट गया, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गई. क्योंकि पुलिस भारत बंद को लेकर दावा कर रही थी कि लगभग 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं और सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

ऑटो पलटा

इसी दौरान शहर के सबसे पॉश इलाके में ऑटो पलटने पर उसमें तलवार और बेसबॉल के डंडे बरामद हुए हैं, जो कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है कि वे तलवार और बेसबॉल का डंडा लेकर कहां जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को एमपी नगर थाने में रखा है. सीएए और एनआरसी के विरोध में विपक्षी पार्टियों के आज भारत बंद का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details