भोपाल।लोकायुक्त टीम ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. सहायक संचालक एचबी सिंह को लोकायुक्त टीम ने उस वक्त धर दबोचा जब वो स्विकृत ओवरसीज स्कॉलरशिप को जारी करने के बदले रिश्वत ले रहा था. टीम ने सहायक संचालक 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
किसान के बेटे को हुई है स्कॉलरशिप स्वीकृत
जानकारी के मुताबिक सहायक संचालक एचबी सिंह ने स्वीकृत ओवरसीज स्कॉलरशिप के फंड को जारी करने के एवज में दो लाख रुपए की मांग की थी. धामनोद निवासी किसान वल्लभ पाटीदार के बेटे हंमेत पाटीदार को ओवरसीज स्कॉलरशिप स्वीकृत हुई थी.
USA में पढ़ाई करेगा किसान का बेटा
स्वीकृत ओवरसीज स्कॉलरशिप USA की फिनिक्स सिटी स्थित एरिजोना यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए किसान वल्लभ पाटीदार के बेटे हंमेत पाटीदार को स्वीकृत हुई है.
बेटे ने की शिकायत
जब स्कॉलरशिप का फंड रिलीज करने के लिए सहायक संचालक एचबी सिंह ने दो लाख रुपए की मांग की तो हमेंत ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने प्लानिंग कर हंमेत को 25 हजार रुपयों के साथ अधिकारी के पास भेजा. सहायक संचालक जब सतपुड़ा भवन के मेन गेट पर शिकायतकर्ता से रकम लेकर कार में बैठकर घर जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने सतपुड़ा भवन परिसर में ही सहायक संचालक एचबी सिंह को धरदबोचा.