मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति के नाम पर किसान के बेटे से दो लाख की डिमांड, 25000 लेते धराये सहायक संचालक

भोपाल में लोकायुक्त टीम ने एक सहायक संचालक को 25 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है. सहायक संचालक ने किसान के बेटे से ओवरसीज स्कॉलरशिप के फंड रिलीज करने की एवज में दो लाख रुपए की डिमांड की थी.

arrested for taking bribe
arrested for taking bribe

By

Published : Jan 28, 2021, 8:43 PM IST

भोपाल।लोकायुक्त टीम ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. सहायक संचालक एचबी सिंह को लोकायुक्त टीम ने उस वक्त धर दबोचा जब वो स्विकृत ओवरसीज स्कॉलरशिप को जारी करने के बदले रिश्वत ले रहा था. टीम ने सहायक संचालक 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

किसान के बेटे को हुई है स्कॉलरशिप स्वीकृत

जानकारी के मुताबिक सहायक संचालक एचबी सिंह ने स्वीकृत ओवरसीज स्कॉलरशिप के फंड को जारी करने के एवज में दो लाख रुपए की मांग की थी. धामनोद निवासी किसान वल्लभ पाटीदार के बेटे हंमेत पाटीदार को ओवरसीज स्कॉलरशिप स्वीकृत हुई थी.

USA में पढ़ाई करेगा किसान का बेटा

स्वीकृत ओवरसीज स्कॉलरशिप USA की फिनिक्स सिटी स्थित एरिजोना यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए किसान वल्लभ पाटीदार के बेटे हंमेत पाटीदार को स्वीकृत हुई है.

बेटे ने की शिकायत

जब स्कॉलरशिप का फंड रिलीज करने के लिए सहायक संचालक एचबी सिंह ने दो लाख रुपए की मांग की तो हमेंत ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने प्लानिंग कर हंमेत को 25 हजार रुपयों के साथ अधिकारी के पास भेजा. सहायक संचालक जब सतपुड़ा भवन के मेन गेट पर शिकायतकर्ता से रकम लेकर कार में बैठकर घर जाने की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने सतपुड़ा भवन परिसर में ही सहायक संचालक एचबी सिंह को धरदबोचा.

अधिकारी ने केमिकल वाले नोट पिछली जेब में रखे

लोकायुक्त टीम ने शिकायतकर्ता को केमिकल लगाकर 25 हजार रुपए के नोट दिए थे. शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि लेने के बाद सहायक संचालक ने अपनी पेंट की पिछली जेब में रुपए रखे. टीम ने जब उन नोटों को चेक किया तो उन नोटों पर केमिकल लगा हुआ था. साथ ही अधिकारी की जेब से भी केमिकल पाया गया.

गुरुवार को दूसरी कार्रवाई

गुरुवार को ही लोकायुक्त टीम ने ग्वालियर के डबरा तहसील ऑफिस में एक बाबू 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बाबू ने किसान की जमीन का नामांकतरण कराने की एवज में 3000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी.

पढ़ें-3000 रुपए घूस लेते राजस्व विभाग का बाबू धराया

किसान ने की थी शिकायत

जिले के किसान ने नायब तहसीलदार ऑफिस में बाबू ओम प्रकाश शर्मा के खिलाफ शिकायत की थी. फरियादी के मुताबिक किसान की जमीन के नामांतरण की एवज में बाबू ओम प्रकाश ने 3000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details