भोपाल।एशियन गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें कई और खिलाड़ी ऐसे हैं जो आने वाले दिनों में मेडल जीतकर आएंगे. एशियन गेम्स में गए भारतीय दल में मध्य प्रदेश के भी 45 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से कई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं और कई ऐसे खिलाड़ी अभी भी हैं, जिनसे खेल विभाग को काफी उम्मीदें हैं. भारतीय दल में शामिल हॉकी की महिला टीम में मध्य प्रदेश की कई की खिलाड़ी शामिल हैं. मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी से मोनिका, सुशीला चानू, इशिका, बिच्छू देवी टीम में हैं. पुरुष हॉकी टीम में विवेक प्रताप सागर, नीलकांता शर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
हॉकी टीम से भी उम्मीदें :हॉकी की टीम से भी पदक की काफी उम्मीद हैं. इसके अलावा सॉफ्ट टेनिस के खिलाड़ियों से भी भारत और मध्य प्रदेश में पदक आने की उम्मीद है. सॉफ्ट टेनिस की टीम में मध्य प्रदेश के चार खिलाड़ी मौजूद हैं. जिसमें आध्या तिवारी सिंगल्स और मिक्स डबल वूमेन टीम में हैं तो जय मीना, तुशीता सेन और आदित्य दुबे से भी पदक आने की उम्मीद है. वॉटर स्पोर्ट्स के इवेंट्स में भी मध्य प्रदेश के 16 खिलाड़ी शामिल हैं.