मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के करीब 80 विधायक पहुंचे जयपुर, कांग्रेस को 'जादुई संख्या' पूरी होने की उम्मीद

जयपुर में मौजूद मध्यप्रदेश के कांग्रेसी विधायकों की संख्या 80 के आसपास बताई जा रही है, उम्मीद है कि एक दो दिन में और भी विधायक जयपुर पहुंचेंगे.

around-80-congressmen-from-mp-arrived-in-rajasthan
कांग्रेस विधायक

By

Published : Mar 11, 2020, 10:23 PM IST

जयपुर। मध्यप्रदेश के ज्यादातर कांग्रेसी विधायक राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच चुके हैं, लेकिन कितनी संख्या में ये विधायक पहुंचे हैं, इस पर संदेह की स्थिति बनी हुई है, पहले कहा जा रहा था कि 86 विधायक जयपुर पहुंचे हैं, लेकिन धीरे-धीरे ये संख्या घटकर 78 से 80 के आसपास पहुंच गई है. ऐसे में मध्यप्रदेश में सरकार कैसे बचेगी, ये सवाल खड़े होने लगे हैं.

जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक

सुबह ये दावे किए जा रहे थे कि विधायकों की संख्या 85 से 90 के आसपास है, लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में 40 विधायक पहुंचे हैं, जबकि 38 विधायक रिजॉर्ट नेचर पार्क ट्री हाउस में रुके हैं. ऐसे में ये संख्या 78 के आसपास पहुंच रही है. दो विधायक और जयपुर पहुंच जाएंगे, जो सरकार बचाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.

संख्या बल के सवाल पर राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने विधायकों की संख्या तो नहीं बताई, लेकिन ये जरूर कहा कि जो विधायक रह गए हैं, वो भी आगामी एक-दो दिनों में जयपुर पहुंच जाएंगे. ऐसे में अगर ये संख्या बल 78 विधायकों का ही है तो फिर कमलनाथ सरकार संकट का संकट कम होने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details