मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परशुराम जयंती: लॉकडाउन के दौरान घरों में ही विधि-विधान से करें पूजन

भोपाल में लॉकडाउन के कारण परशुराम जयंती के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही लोगों से घर में ही रहकर विधि-विधान से पूजा करने की अपील की है.

By

Published : Apr 25, 2020, 7:05 PM IST

worship from home on parshuram jayanti
परशुराम जयंती

भोपाल। देश में फैली महामारी का असर धार्मिक आयोजनों पर भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण इस बार भगवान परशुराम जयंती के होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. हालांकि इस दौरान पुजारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगें. साथ ही ब्राह्मण समाज के लोग घर में रहकर विधि-विधान से परशुराम जयंती पर पूजा करेंगे. इसके अलावा समाज के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लाइव आरती दिखाई जाएगी.

लॉकडाउन के दौरान घरों में ही विधि-विधान से करें पूजन

ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि देश और प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस की वजह से पूरी तरह लॉकडाउन लागू किया गया है, इसलिए इस बार परशुराम जयंती पर किसी भी तरह के चल समारोह या दूसरे भव्य आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं. समाज के प्रबुद्ध जनों ने अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में ही विधि-विधान के साथ भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना करें.

इसके अलावा इस बार अक्षय तृतीया दो दिन है इसलिए कुछ जगह पर आज परशुराम जयंती मनाई जा रही है तो ज्यादातर जगह 26 अप्रैल यानी कल परशुराम जयंती मनाई जाएगी. मंदिरों में भी पूजा अर्चना के आयोजन केवल पुजारियों के द्वारा ही किए जाएंगे और देर शाम विशेष आरती का आयोजन होगा. इसके अलावा रविवार यानि 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आरती और पूजन का कार्यक्रम शुरू होगा.

ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग संस्कार मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने अपील की है कि ब्राह्मण समाज के सभी लोग परशुराम जयंती के अवसर पर रात 8 बजे अपने घरों में ही रहकर 11 दीपक जलाएं और देर रात होने वाली आरती में शंख ध्वनि बजाते हुए विधि-विधान के साथ घर के सदस्यों की मौजूदगी में पूजन करें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक-दूसरे को परशुराम जयंती की बधाई दें और घर में रहकर सरकार के द्वारा किए जा रहे कोशिशों में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details