भोपाल। प्रदेश सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शुरू की गई 'अनुगूंज' को अच्छी सफलता मिल रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसे अब प्रदेशभर में लागू करने का फैसला दिया है. सरकार का उद्देश है कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है, क्योंकि भोपाल में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा से सभी का दिल जीता है.
देर शाम रविंद्र भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि शासकीय स्कूलों के बच्चों में भी प्रतिभा होती है. आवश्यकता केवल उन्हें सही अवसर,संसाधन और समुचित मार्गदर्शन देने की होती है. सही मार्गदर्शन मिलने पर यह बच्चे कला, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में आगे आकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं.