मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों के बच्चों में प्रतिभा, बस सही मार्गदर्शन की जरूरत- स्कूल शिक्षा मंत्री

भोपाल में 'अनुगूंज' कार्यक्रम का समापन हुआ. 'अनुगूंज' को अच्छी सफलता मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने इसे अब प्रदेशभर में लागू करने का फैसला दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि शासकीय स्कूलों के बच्चों में भी प्रतिभा होती है. आवश्यकता केवल उन्हें सही अवसर,संसाधन और समुचित मार्गदर्शन देने की

Concluding program
अनुगूंज कार्यक्रम का समापन

By

Published : Feb 1, 2020, 8:27 AM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शुरू की गई 'अनुगूंज' को अच्छी सफलता मिल रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसे अब प्रदेशभर में लागू करने का फैसला दिया है. सरकार का उद्देश है कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है, क्योंकि भोपाल में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा से सभी का दिल जीता है.

अनुगूंज कार्यक्रम का समापन

देर शाम रविंद्र भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि शासकीय स्कूलों के बच्चों में भी प्रतिभा होती है. आवश्यकता केवल उन्हें सही अवसर,संसाधन और समुचित मार्गदर्शन देने की होती है. सही मार्गदर्शन मिलने पर यह बच्चे कला, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में आगे आकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं.

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री आरिफ अकील ने इस अवसर पर कहा कि हमारे स्कूलों के बच्चे भी अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रौशन कर सकते हैं. उन्होंने खेल गतिविधियों में भी बच्चों को आगे बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे.

अनुगूंज में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों अभिभूत कर दिया. अद्भुत, अकल्पनीय और मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. आकर्षक आतिशबाजी के साथ अनुगूंज का समापन हुआ. अनुगूंज के पुन: प्रदर्शन में बच्चों ने और भी उत्साह और हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुतियां दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details